कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज वो एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि 2007 में उन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म का नाम था 'इट्स माय लाइफ'. यह फिल्म 13 साल के इंतजार के बाद रिलीज हुई थी. यह कपिल की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में कपिल नाना पाटेकर के बड़े बेटे के रोल में थे. वहीं हरमन बावेजा और जेनेलिया लीड रोल में थे. वहीं नाना पाटेकर की वाइफ के रोल में थी एक्ट्रेस अनुराधा पटेल. कपिल के लुक की बात करें तो अब और तब में काफी फर्क देखने को मिलेगा. जब तक यह फिल्म रिलीज हुई, इन 13 सालों में फिल्म के लीड एक्टर्स की जिंदगी काफी बदल गई. जेनेलिया डिसूजा शादी कर 2 बच्चों की मां बन गईं तो वहीं और हरमन बावेजा एक्टिंग से लगभग रिटायरमेंट ले चुके हैं. वहीं कपिल शर्मा इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गए.
यह अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'बोम्मारिल्लू' की हिंदी रीमेक थी, जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की शूटिंग 2007 में हो चुकी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह रिलीज नहीं हो सकी. बाद में यह फिल्म 29 नवंबर, 2020 को रिलीज हुई.
फिल्म की कहानी अभिषेक शर्मा यानी हरमन बावेजा के इर्द- गिर्द घूमती है. उसके पिता सिद्धांत कुमार शर्मा, जो एक व्यवसायी हैं, चाहते हैं कि वह उनके पारिवारिक व्यवसाय को संभाले. वह अपने बेटे के जीवन के हर फैसले लेते हैं. अभिषेक आधे मन से अपने पिता के अमीर दोस्त की बेटी काजल से सगाई कर लेता है. लेकिन तभी उसकी लाइफ में मुस्कान माथुर नामक एक मध्यमवर्गीय लड़की की एंट्री होती है.