कपिल शर्मा ने पूछा इंडियन क्रिकेट टीम में कौन है जेठानी, देवरानी और दामाद, ऋषभ पंत बोले- मौहल्ला भरा पड़ा है...

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी देवरानी, जेठानी और दामाद कौन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में ऋषभ पंत ने कही ये बात
नई दिल्ली:

ओटीटी स्ट्रीमिंग कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आज यानी 6 जुलाई को स्ट्रीम होने वाले एपिसोड में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटर सोफे पर दिखाई देंगे. नेशनल टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर इस एपिसोड के दौरान किस्से, कहानियां शेयर करते और हंसी-मजाक करते नजर आएंगे. इसी बीच नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ऋषभ पंत से कपिल शर्मा क्रिकेट टीम में देवरानी, जेठानी और दामाद कौन हैं. यह सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

शेयर किए गए वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं, वो जेठानी होती है, जो सब पर हुकुम चलाती है. वो प्लेयर कौन है. इस पर ऋषभ पंत रोहित शर्मा का नाम लेते हैं. वहीं देवरानी के बारे में पूछते हैं तो ऋषभ पंत कहते हैं कि बहुत सारे हैं. वहीं इसके साथ ही वह सूर्या का नाम लेते हैं. दामाद टाइम एटिट्यूड की बात करें तो ऋषभ पंत की जगह अर्चना पूरन सिंह हार्दिक पांड्या का नाम लेती हैं, जिसे देख सभी हंस पड़ते हैं. इस वीडियो को शेयर करने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

हंसी के इस दंगल में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी शामिल हैं, जो सोना और मोना की आइकॉनिक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. ये दो ग्लैमरस किरदार हैं जो मंच पर पूरी तरह से धमाल मचाते हैं. इस एपिसोड का असली माइक-ड्रॉप पल तब आता है जब सुनील ग्रोवर मनजोत सिंह सिद्धू के रूप में आते हैं, जो नवजोत सिंह सिद्धू का नकली वर्जन हैं. 

Featured Video Of The Day
Adani Group और ISKCON के साथ 2025 Puri Rath Yatra में भक्ति और सेवा का उत्सव | Jagannath