कपिल शर्मा ने पूछा चुनाव मुश्किल या शादीशुदा जिंदगी? राघव चड्ढा का जवाब सुन लोटपोट हुए लोग- देखें प्रोमो

इस हफ्ते 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में ऐसा धमाल देखने को मिला कि दर्शक अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, कपिल शर्मा के शो के मंच पर बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनीति के तेजतर्रार नेता राघव चड्ढा की जोड़ी पहुंची और जमकर मस्ती की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के शो में पहुंची राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी
नई दिल्ली:

इस हफ्ते 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में ऐसा धमाल देखने को मिला कि दर्शक अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, कपिल शर्मा के शो के मंच पर बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनीति के तेजतर्रार नेता राघव चड्ढा की जोड़ी पहुंची और जमकर मस्ती की. उनकी मस्ती को देख लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. इस एपिसोड में दोनों ने अपने अलग-अलग प्रोफेशन की खूबियों और मजेदार पहलुओं को बयां किया. शो की शुरुआत से ही परिणीति और राघव ने अपनी केमिस्ट्री का जादू चलाया. 

जब कपिल शर्मा ने पूछा कि चुनाव जीतना मुश्किल है या पत्नी का दिल जीतना, तो राघव ने बड़ी ही चालाकी से कहा कि चुनाव तो हर पांच साल में होते हैं, लेकिन पत्नी का दिल तो हर पांच मिनट में जीतना पड़ता है. परिणीति ने भी इस बात को हंसी के साथ स्वीकार किया. मस्ती यहीं खत्म नहीं हुई. शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने अपने फेमस किरदारों डॉनल्ड ड्रंक और किम कोंग के रूप में राघव को टीचर बनाने की कोशिशें कीं. इसी बीच सुनील ग्रोवर ने डायमंड राजा के किरदार में अपना जादू बिखेरा.

एक दिलचस्प पल तब आया, जब राघव ने कपिल शर्मा को राजनीति में आने का सुझाव दिया और मजाक में कहा कि उनके पास जोक्स, जुनून और जज्बात तीनों हैं, जो एक नेता बनने के लिए जरूरी हैं. इस ऑफर ने शो में मजेदार तड़का लगाया. परिणीति और राघव ने अपनी शादी के कुछ राज भी खोले, जो शो में हंसी की बहार लेकर आए. इस बीच, अर्चना पूरन सिंह ने राघव की तारीफ करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड में आने के बारे में सोचा है. इस पर राघव ने बिल्कुल उल्टा कहा, "ऐसा है अर्चना जी, हमारा जो प्रोफेशन है, उसमें भी अभिनय हर नेता के अंदर होता है. तो, हमारे काम में एक्टिंग बहुत है, और जब मैं परिणीति की जिंदगी देखता हूं, तो मुझे ये यकीन हो जाता है कि इनके काम में राजनीति बहुत है".

Advertisement

परिणीति और राघव के किस्सों से भरा यह एपिसोड दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा. यह एपिसोड 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America और Russia के बीच तनाव बढ़ा, Trump ने Nuclear पनडुब्बी तैनात करने के दिए आदेश | Breaking
Topics mentioned in this article