मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने 2021 की शुरुआत के साथ ही अपने फैन्स को धमाकेदार सरप्राइज दे दिया है. कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ हाथ मिला लिया है और वह फैन्स के लिए नया धमाका लेकर आ रहे हैं. इस तरह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नेटफ्लिक्स पर डेब्यू कर रहे हैं. कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेटफ्लिक्स के साथ कौलेबोरेशन को लेकर बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि नेटफ्लिक्स पूरी तरह से देसी हो गया है. कपिल शर्मा ने अपने इस नए प्रोजेक्ट का ऐलान भी बहुत ही मजेदार अंदाज में किया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने नेटफ्लिक्स (Netflix) डेब्यू के बारे में कहा, 'नेटफ्लिक्स के साथ पहली बार काम करने को लेकर मुझे बेहद खुशी है. 2020 हर किसी के लिए उथल-पुथल भरा रहा है और मेरा लक्ष्य यही है कि लोग अपने दुखों और परेशानियों को भूल जाएंगे, और इस नए साल को प्यार, हंसी और सकारात्मकता के साथ गले लगाएं. मैं हमेशा से नेटफ्लिक्स पर आना चाहता था लेकिन मेरे पास उनका नंबर नहीं था. यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के करीब है. मैं अपने फैन्स के साथ और जानकारी शेयर करने के लिए बेताब हूं.' इस तरह वह अपने फैन्स के लिए नया तोहफा लेकर आ रहे हैं.