'कांतारा' के मेकर्स फैन्स को देने जा रहे हैं सरप्राइज, 30 सितंबर को एक साल पूरे होने पर 'वराह रूपम' का आएगा फुल वर्जन

Kantara: कांतारा जब रिलीज हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म ने खूब कमाई की. अब 30 सितंबर को इसकी रिलीज का एक साल पूरा होने जा रहा है. इसी को देखते हुए फैन्स के लिए मेकर्स ने खास तैयारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kantara: कांतारा के मेकर्स की कुछ यह नई तैयारी
नई दिल्ली:

Kantara: होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा' प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस द्वारा रिलीज की गई सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. ऋषभ शेट्टी की पेशकश, स्टोरीटेलिंग और परफॉर्मेंस के अलावा, फिल्म को इसके डिवाइन म्यूजिक, वराह रूपम के लिए भी सेलिब्रेट किया जाता है, जो दिलों और आत्माओं को एक दिव्य यात्रा पर लेकर जाता है. इसे लेकर दावा किया गया है कि इसके म्यूजिक ने देश में तूफान ला दिया, और त्योहारों के मौसम से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक, यह हर जगह ट्रेंड बन गया. ऐसे में ग्लोबल ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' के एक साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, होम्बले फिल्म्स ने वराह रूपम के फुल वर्जन रिलीज करने का ऐलान किया है.

होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'स्टेडियमों में गूंजने से लेकर हमारे फेस्टिव ट्रेडिशन को बुनने और हमारे मॉर्निंग रिचुअल्स और वेकअप कॉल के पसंदीदा साउंडट्रैक बनने तक, इस गीत ने हमारे जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. आइए एक साथ आएं इस जादू को फिर से जीने और जादू को फिर से खोजने के लिए हम 30 सितंबर को कांतारा से बहुप्रतीक्षित 'वराह रूपम' जारी करेंगे.'

Advertisement

होम्बले फिल्म्स कांतारा ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, बल्कि ऑस्कर में भी दो कैटेगरी में जगह बनाई है और आईएमडीबी प्लेटफॉर्म पर पहली रैंकिंग भी हासिल की है. इस बीच, होम्बले फिल्म्स बहुप्रतीक्षित 'सालार पार्ट 1' सीजफायर के साथ दर्शकों को एक्शन से भरपूर राइड पर ले जाने के लिए तैयार है, जो पावरहाउस प्रशांत नील और प्रभास को एक साथ लाता है. यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Sangam पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए Security और Cleanliness का कितना इंतजाम