साउथ में धूम मचा रही Kantara को हिंदी में लाने की तैयारी, फिल्म देख उड़ जाएंगे होश

केजीएफ-2 के बाद, प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स अपने लेजेंड ‘कांतारा’ के साथ वापस आ गया है. कन्नड़ वर्जन के लिए मिली शानदार प्रतिक्रिया और जबरदस्त रिस्पांस के बाद, निर्माता हिंदी मार्केट में कदम रखने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'कांतारा' हिंदी में होगी रिलीज
नई दिल्ली:

एक्शन ब्लॉकबस्टर केजीएफ-2 के बाद, प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स अपने लेजेंड ‘कांतारा' के साथ वापस आ गया है. कन्नड़ वर्जन के लिए मिली शानदार प्रतिक्रिया और जबरदस्त रिस्पांस के बाद, निर्माता हिंदी मार्केट में कदम रखने के लिए तैयार हैं. प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर को हिंदी वर्जन में रिलीज करने की घोषणा की. फिल्म हिंदी में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं, ओरिजिनल कन्नड़ वर्जन 30 सितंबर को रिलीज की गई थी जिसे अविश्वसनीय समीक्षा प्राप्त हो रही है. बुकमायशो पर 35k से ज्यादा समीक्षाओं के साथ फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 99 फीसदी रेटिंग हासिल की है, बुकमाईशो के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म को इतनी रेटिंग मिली है. ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और नेतृत्व वाली इस फिल्म में सप्तमी गौड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं. इसमें किशोर और अच्युत कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव में स्थापित, ‘कांतारा' एक विज़ुअल ट्रीट है, जो कंबाला और भूत कोला कला की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत करती है. फिल्म की कहानी मानव और प्रकृति के संघर्ष पर आधारित है, जो कर्नाटक की तटीय संस्कृति और लोककथाओं में गहराई से निहित है. ऐसे में इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुचाने के लिए पूरे भारत में 800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है.

Advertisement

‘कांतारा' की रिलीज पर विजय किरागंदूर ने कहा, ‘कांतारा केजीएफ से एक अलग शैली में है. हम चाहते थे कि दुनिया हमारी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान देखे जिस पर हमें गर्व है. फिल्म पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और तटीय कर्नाटक के विशिष्ट बीहड़, आकर्षक परिदृश्य की पृष्ठभूमि के साथ पीढ़ीगत रहस्यों को दर्शाती है. फिल्म की अलग कहानी बिना किसी शक राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर प्रशंसकों को आकर्षित करने वाली हैय हमारी योजना आने वाले हफ़्तों में कंटारा को अलग-अलग भाषाओं में भी रिलीज करने की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट