इस कनपुरिया शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर है भौकाल, वाीडियो देख लोग बोले- तेज आंच में भुना SRK

इनसे मिलिए यह है कनपुरिया शाहरुख खान, जिनका कानपुर की धूप में जल कर कुछ ऐसा हाल हो गया है कि लोग इन्हें देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे. तो चलिए देर न करते हुए आपको भी मिलवाते हैं कनपुरिया किंग खान से...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कानपुर के इस शाहरुख खान को देख प्यार नहीं आएगी हंसी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता. बाहें फैलाकर रोमांस करना हो या फिर अपनी अदायगी से लोगों के दिलों पर छा जाना, बादशाह को इन सभी चीजों में महारत हासिल है. यही वजह है कि अपने इस चहेते सितारे की दीवानगी में फैंस उन्हें हूबहू कॉपी करने की कोशिश करते हैं.  लेकिन आज शाहरुख खान के जिस दीवाने से हम आपको मिलवाने जा रहे हैं कहीं उसे देखकर आपकी भी हंसी न छूट जाए. चलिए इनसे मिलिए यह है कनपुरिया शाहरुख खान, जिनका कानपुर की धूप में जल कर कुछ ऐसा हाल हो गया है  कि लोग इन्हें देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे. तो चलिए देर न करते हुए आपको भी मिलवाते हैं कनपुरिया किंग खान से...

ये कहां से आया भाई 

अगर आप भी किंग खान के डाईहार्ट फैन हैं तो उनके इस फैन से मिलना तो बनता है. ये भी शाहरुख खान है लेकिन कानपुर वाले जिनका धूप में झुलस कर बुरा हाल हो गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शाहरुख खान के डायलॉग को उन्हीं के अंदाज में बोलने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन यह रोमांटिक डायलॉग कम उसकी जुबान से कॉमेडी डायलॉग ज्यादा लग रहा है. बड़े बाल आंखों में चश्मा और लेदर जैकेट पहने ये खुद को बॉलीवुड का बादशाह ही समझ रहा है. इसे देखकर लोग कह रहे हैं 3 दिन कानपुर की धूप में झुलसा हुआ ये कोई और नहीं कनपुरिया शाहरुख खान है. 

यूजर्स बोले- शाहरुख की सस्ती कॉपी

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को कॉपी करता इस शख्स का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 93 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि 10 लाख का इनाम रखा है शाहरुख खान ने इस पर, कोई इसे पकड़ कर दे दो. एक और ने लिखा कि बहुत तेज आंच पर भुना हुआ शाहरुख खान. एक यूजर ने लिखा कोयला मूवी का शाहरुख खान है ये, तो एक और यूजर ने लिखा कि यही तो असली शाहरुख खान है. बता दें कि एक्टर्स को कॉपी करते उनकी तरह दिखते हुए कई लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसमें आपको अजय देवगन ,अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे हर सेलिब्रिटी की कॉपी मिल जाएगी.

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi