28 करोड़ बजट, 80 करोड़ कलेक्शन, 72 साल का हीरो, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे ये क्राइम थ्रिलर

Kannur Squad OTT Release: साउथ की इस क्राइम थ्रिलर ने सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब दिल जीता. अब भी थिएटर्स में देखी जा रही है. लेकिन इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Kannur Squad OTT: कन्नूर स्क्वाड ओटीटी पर हो रही है रिलीज
नई दिल्ली:

कन्नूर स्क्वाड किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है? कन्नूर स्क्वाड किस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हर कोई चाहता है. लेकिन इससे पहले हम फिल्म को लेकर कुछ जरूरी बातें बता देते हैं. साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कन्नूर स्क्वाड' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. लगभग 28 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं फिल्म के हीरो की उम्र 72 साल है. जी हां, सही सुना. लेकिन आप फिल्म देखेंगे तो आपको लगेगा कि इस शख्स को उम्र छू कर भी नहीं गई है. कन्नूर स्क्वाड में मामूट्टी लीड रोल में हैं और इसमें उनके किरदार की जमकर तारीफ की जा रही है. फिर मामूट्टी मलयालम सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जो साल में चार से पांच फिल्में करते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी कमाल की है. इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है.

कन्नूर स्क्वाड ओटीटी रिलीज

मामूट्टी की कन्नूर स्क्वाड 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसका सफर अभी तक जारी है. अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट आ गया है. कन्नूर स्क्वाड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. कोई भी मलयालम फिल्म सिनेमाहॉल में रिलीज के 42 दिन बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. इस तरह फिल्म आठ नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. 

Advertisement

कन्नूर स्क्वाड की स्टारकास्ट

कन्नूर स्क्वाड को रॉबी वर्गीज राज ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर उनकी यह पहली फिल्म है. कन्नूर स्क्वाड की कहानी एक एएसआई की है, इसमें दिखाया गया है कि वह कैसे अपनी टीम के साथ हर मुश्किल से जूझते हुए अपराधियों को पकड़ता है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं और मामूट्टी की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में मामूट्टी के अलावा  किशोर, विजयराघवन, रॉनी डेविड राज, अजीज नेदुमंगाड़ और शरत सबा लीड रोल में हैं. फिल्म मामूट्टी ने प्रोड्यूस भी किया है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article