Kannur Squad Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ रही है मामूट्टी की क्राइम ड्रामा 'कन्नूर स्क्वाड', 16 दिन में कमाए इतने करोड़

Kannur Squad Box Office Collection: साउथ की ये फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन आगे बढ़ती ही जा रही है. पिछले 16 दिन से इसकी रफ्तार नहीं थमी है और फिल्म अपने बजट का लगभग तीन गुना कमा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kannur Squad: जानें 16 दिन में कन्नूर स्क्वाड का कितना रहा कलेक्शन
नई दिल्ली:

Kannur Squad Box Office Collection Day 16: साउथ फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये की फिल्में केवल रीजनल ना होकर वैश्विक हो गई हैं और न सिर्फ साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में और पूरे विश्व में इन फिल्मों का डंका बज रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो इन दिनों साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करोड़ों में जा रहा है. इस बीच साउथ मेगा स्टार मामूट्टी (Mammootty) की क्राइम ड्रामा फिल्म 'कन्नूर स्क्वाड (Kannur Squad Box Office Collection)' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है और 16 दिन में 75 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. कन्नूर स्क्वाड का बजट (Kannur Squad Budget) लगभग 26 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

कन्नूर स्क्वाड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16 (Kannur Squad Box Office Collection Day 16)

केरल में मामूट्टी की फिल्म 'कन्नूर स्क्वाड (Kannur Squad)' के लिए तीसरा शनिवार बेहद शानदार रहा. जहां शनिवार की कुल कमाई 1.20 करोड़ रुपए रही तो वहीं 16 दिन में ये फिल्म 75 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और एक फुल ऑन एंटरटेनिंग फिल्म बनी है. वहीं, भारत में कन्नूर स्क्वाड ने अब तक 30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मेगास्टार मामूट्टी अपनी एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं और एक बार फिर उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा बनवाया है. ऐसा उस स्थिति में हुआ जब भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला शनिवार को ही था, लेकिन फिर भी फिल्म की पापुलैरिटी में कमी नहीं आई.

Advertisement

कन्नूर स्क्वाड का ट्रेलर

Advertisement

कन्नूर स्क्वाड की स्टारकास्ट (Kannur Squad Full Cast)

डेब्यू डायरेक्टर रॉबी वर्गीज के डायरेक्शन में बनी 'कन्नूर स्क्वाड' एक पुलिस अधिकारी और उसकी टीम के डेडीकेशन को दिखाती रोमांचक कहानी पर आधारित फिल्म है, जो आपराधिक गिरोह को पकड़ने के लिए देशभर में छानबीन पर निकलती है. इस फिल्म में मामूट्टी ने रोनी डेविड, शेबिन बेन्सन, शबरीश वर्मा, अर्जुन राधाकृष्णन और कई अन्य कलाकारों के साथ बेहतरीन अभिनय किया है. बता दें कि साउथ मेगा स्टार मामूट्टी ने ही कन्नूर स्क्वाड को प्रोड्यूस भी किया है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC