Kannappa Box Office Collection Day 2: काजोल की मां से आगे निकली कन्नप्पा, दो दिनों में वसूल ली इतनी कमाई

Kannappa Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार के कैमियो वाली कन्नप्पा की 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर काजोल की मां के साथ हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kannappa box office Collection day 2: कन्नप्पा डे 2 कलेक्शन
नई दिल्ली:

विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा' सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में मोहन बाबू, ब्रह्मानंदम, प्रीति मुखुंदन, मधु, और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, अक्षय कुमार कन्नप्पा में कैमियो रोल में हैं. फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन भी यह आंकड़ा अच्छा रहा है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 9.35 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 7 करोड़ रहा. इसी के साथ दो दिनों में फिल्म का भारत में कलेक्शन 16.35 करोड़ रहा. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 20 करोड़ के पार हो गया है. 

कन्नप्पा के साथ रिलीज हुई मां की बात करें तो पहले दो दिनों में काजोल की फिल्म ने भारत में 10.83 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा भी 12 करोड़ तक पहुंच पाया है. इसके चलते कन्नप्पा से अभी काजोल की मां पीछे नजर आ रही है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मां एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसकी चर्चा बीते कुछ दिनों से खूब सुनने को मिल रही है. 

बता दें, विष्णु की लेटेस्ट फिल्म 'कन्नप्पा' एक पौराणिक एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसका निर्माण उनके पिता मोहन बाबू ने किया है. यह फिल्म हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त 'कन्नप्पा' की कथा पर आधारित है, जिनका संबंध आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर से है.

बता दें, कन्नप्पा और मां से पहले आमिर खान की सितारे जमीन पर और साउथ की कुबेरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने अच्छी कमाई अपने नाम कर ली है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: कितना गिर गई ईरानी करेंसी? | Ali Khamenei