अग्निपथ में ऋतिक की छोटी बहन बनी थी ये बच्ची, आज है 27 साल की ग्लैमरस और स्टाइलिश लड़की, फोटो देख पहचान नहीं पाएंगे 

अग्निपथ में ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी 27 साल की हो गई हैं और अब इनका लुक सिर से लेकर पैर तक पूरा बदल गया है. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे पहचान में नहीं आ रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अग्निपथ में ऋतिक की छोटी बहन बनीं कनिका तिवारी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म अग्निपथ में कनिका तिवारी अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म में ऋतिक, प्रियंका की जोड़ी को खूब सराहा गया था. साथ ही फिल्म में ऋतिक की बहन शिक्षा ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. बता दें कि ऋतिक की रील लाइफ बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी का लुक अब पूरी तरह बदल गया है. सोशल मीडिया पर कनिका की तस्वीरें देख फैंस भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.

अग्निपथ में ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी 27 साल की हो गई हैं और अब इनका लुक सिर से लेकर पैर तक पूरा बदल गया है. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका लुक एक दम डिफरेंट लग रहा है. कनिका तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि यह वही मासूम बच्ची है. 

जब कनिका इस फिल्म का हिस्सा थीं, तब वे अपनी 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. आपको बता दें कि कनिका टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की कजिन हैं. कनिका के फिल्मी करियर की बात करें तो 'अग्निपथ' के अलावा बॉय मीट्स गर्ल, रंगन स्टाइल और अवी कुमार में नजर आ चुकी हैं. तो आपको कैसा लगा कनिका का ये ट्रांसफॉर्मेशन? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग