रिलीज में बचे 3 दिन, 350 करोड़ बजट पहले वीकेंड पर वसूलने की हुई चर्चा, तो मेकर्स ने शेयर किया कंगुवा का नया धमाकेदार ट्रेलर

सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की मचअवेटेड फिल्म कंगुवा के रिलीज से 3 दिन पहले मेकर्स ने नया ट्रेलर शेयर कर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanguva New Trailer: रिलीज से 3 दिन पहले कंगुवा का नया ट्रेलर वायरल
नई दिल्ली:

Kanguva trailer: इस वीकेंड यानी 14 नवंबर को साउथ और बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सूर्या और बॉबी देओल की मचअवेटेड फिल्म कंगुवा रिलीज होने जा रही है. इससे 3 दिन पहले मेकर्स ने धांसू धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो सूर्या फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट और एक्शन देखने का दावा करता है. वहीं उसमें सुपरस्टार का अनदेखा लुक देखने को मिला है जब वह एक हाथी के ऊपर गरजते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और उनका कहना है कि पहले वीकेंड पर ही फिल्म 350 करोड़ का बजट वसूल लेगी और बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाएगी. 

नए रिलीज ट्रेलर में सूर्या को दो अलग-अलग अवतारों में दिखाया गया है. एक में वह मॉर्डन युग में दिखाई दे रहे हैं और स्टाइलिश लुक और हेयरकट में नजर आ रहे हैं. जबकि सूर्या का दूसरा अवतार वैसा ही है जैसा कि हमने पहले शेयर किए गए पोस्टर, टीजर और ट्रेलर में अब तक देखा है. क्लिप में बॉबी देओल का नेगेटिव किरदार भी दिखाया गया है, जो 'बड़े खलनायक' की भूमिका निभाने के लिए तैयार दिख रहा है.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शिवा द्वारा निर्देशित, कंगुवा को साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. 350 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित बजट के साथ, इसे पुष्पा, सिंघम और कई अन्य बड़ी फिल्मों से भी बड़ी फिल्म कहा जा रहा है.  इसके अलावा, फिल्म को विभिन्न महाद्वीपों के सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है. इतना ही नहीं कहा जाता है कि फिल्म में 1,500 साल पहले के कुछ हिस्से हैं. सूर्या के अलावा, फिल्म में बॉबी देओल, दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद और कई अन्य कलाकार भी शामिल हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि दीवाली के मौके पर सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और आमरण ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से फैंस का ध्यान खींचा हुआ है. तीनों ही फिल्में 200 करोड़ की कमाई पार कर चुके हैं. हालांकि बजट और कमाई के मामले में रोहित शेट्टी की फिल्म काफी पीछे रह गई है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी