कंगुवा के टीजर की धूम, सिंघम सूर्या और एनिमल के अबरार के लुक ही नहीं एक्शन भी बेमिसाल, 12 घंटे में बना डाला यह रिकॉर्ड

कंगुवा सिजल टीजर रिलीज हो गया है. इसमें बॉबी देओल और सूर्या सिंघम के लुक्स के साथ ही फिल्म के ग्राफिक्स ने फैन्स को खूब इम्प्रेस किया है. फिल्म के टीजर ने यूट्यूब पर यह रिकॉर्ड बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कंगुवा सिजल टीजर का यूट्यूब पर तूफान
नई दिल्ली:

कंगुवा साउथ की एक ऐसी फिल्म है जिसकी हर रोज कोई ना कोई नई खबर आती है. सबसे पहले कंगुवा के फर्स्ट लुक ने धमाल मचाया, फिर फिल्म की शूटिंग और बजट ने चौंकाया और अब कंगुवा टीजर रिलीज हो चुका है. इस टीजर ने तो यूट्यूब पर धूम ही मचाकर रख दी है. फिल्म में सिंघम सूर्या लीड रोल में हैं जबकि फिल्म एनिमल के अबरार यानी बॉबी देओल विलेन उधिरन के किरदार में नजर आ रहे हैं. जैसे ही फिल्म के इन सितारों की झलक मिली तो फैन्स दीवाने हो गए. ना सिर्फ फिल्म का एक्शन, किरदारों के लुक ही कमाल हैं, बल्कि फिल्म के ग्राफिक्स भी फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. तभी तो कंगुवा के टीजर ने यूट्यूब पर 12 घंटे में ही 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया और गिनती अब भी जारी है.

कंगुवा का बजट

सिंघम एक्टर सूर्या शिवकुमार की मैग्नम ओपस 'कंगुवा' को ग्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है और शिवा ने डायरेक्ट किया है. कंगुवा की शूटिंग लगभग दो साल तक चली है और अब यह अपने पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है. वहीं फिल्म का बड़ा बजट भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म का बजट लगभग 300 से 350 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म ने बजट के मामले में भी फैन्स के होश उड़ा रहे हैं. फिर इसका फिल्मांकन भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 

कंगुवा टीजर

Advertisement

कंगुवा की कहानी और शूटिंग

फिल्म की बात करें तो मेकर्स ने 'आदना आर्ट स्टूडियोज' में डबिंग सेशन शुरू कर दिया है. हाल में फिल्म के लीड एक्टर सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार ने फिल्म में अपने हिस्से के लिए डबिंग शुरू की है. निर्माताओं का मकसद किसी भी पहलू से समझौता किए बिना, दर्शकों के लिए एक वर्ल्ड क्लास सिनेमाई अनुभव लाना है जो सिल्वर स्क्रीन पर अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खाता हो.

Advertisement

सिंघम बना चुका हैं कंगुवा के प्रोड्यूसर

स्टूडियो ग्रीन के के.ई. ज्ञानवेल राजा पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में एक बड़ा नाम रहे हैं, जिनमें 'सिंघम' सीरीज, 'परुथी वीरन', 'सिरुथाई', 'कोम्बन', 'नान महान अल्ला', 'मद्रास', 'टेडी' और हाल में आई फिल्म 'पाथु थाला' शामिल हैं. कंगुवा की दुनिया दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी. मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म की जान होंगे. फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi दे रहे थे चुनावी रैली में भाषण तभी पुलिस ने थमा दिया Notice