Kanguva Review: साउथ के सिंघम की शानदार एक्टिंग, लेकिन कहानी ने नहीं दिया साथ- जानें कैसी है कंगुवा फिल्म, पढ़ें रिव्यू

Kanguva Review in Hindi: बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा रिलीज हो गई है. जानें कैसी है ये एक्शन फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rating
2
Kanguva Review In Hindi: जानें कैसी है सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा मूवी
नई दिल्ली:

Kanguva Review in Hindi: बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है. कंगुवा एक बिग बजट मूवी है जिसे लगभग 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में तैयार किया गया है. यही नहीं फिल्म को सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है. एक सीन को तो 10 हजार लोगों के साथ शूट किया गया था. फिल्म को लेकर लंबे समय से हाइप चल रही थी. आज फिल्म रिलीज हो गई है. आइए जानते हैं कैसी है बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म, कितना इंसाफ कर पाती है यह बजट और कहानी के साथ.

कंगुवा की कहानी

कंगुवा की कहानी 2024 और 1070 के बीच की है. कहानी दो दौर और एक शख्स सूर्या की है. रोमन लोगों को पांच द्वीपों में से एक पर कब्जा करना है. रोमन का साथ देता है बॉबी देओल. यहां उनकी टक्कर सूर्या से है. कहानी में नयापन नहीं है. फिल्म के पहले 30 मिनट बहुत ही बोरिंग हैं लेकिन कहानी जैसे ही पुराने दौर में पहुंचती है मजेदार हो जाती है.

कंगुवा में एक्टिंग

कंगुवा एक्टिंग के मामले में शानदार है. सूर्या दो रोल में नजर आए और कंगुवा का रोल तो बहुत ही शानदार है. जिस तरह वह फ्रांसिस और कंगुवा के रोल में दिखते हैं तो एकदम अलग लगते हैं. कंगुवा के किरदार की जो बीरीकियां उन्होंंने पकड़ी है, वह हर किसी के बस की बात नहीं. फिल्म में बॉबी देओल ने भी अपना किरदार अच्छे से निभाया है लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें ज्यादा कुछ करने के लिए दिया ही नहीं. दिशा पाटनी फिल्म में निराश करती हैं और बोर भी.

Advertisement

कंगुवा वर्डिक्ट

कंगुवा को देखकर साफ लगता है कि कुछ सीन फिल्म को खींचने के लिए डाले गए हैं क्योंकि पार्ट 2 भी तो आना है. वैसे अगर देखा जाए तो फिल्म के दूसरे पार्ट की जरूरत नहीं दिखती है. कहानी को बखूबी एक ही बार में दिखाया जा सकता था. दो पार्ट के चक्कर में फिल्म लंबी लगती है और सूर्या की शानदार एक्टिंग पर पानी फेर देती है. फिल्म में अगर दिशा पाटनी की जगह बॉबी देओल को स्क्रीम टाइम ज्यादा देते तो बेहतर होता. वैसे फिल्म एक बार देखी जा सकती है.

Advertisement

रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: शिवा
कलाकार: सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी और कार्ती

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla