Kanguva मेकर्स ने शेयर किया डरावना पोस्टर, बताया रात खुलते ही सामने आने वाला है फिल्म का विलेन

मेकर्स ने एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाई और कल सुबह 11 बजे विलेन, दमदार 'उधिरन ' से पर्दा उठाने की अनाउंसमेंट की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कंगुवा का विलेन जल्द होगा सामने
नई दिल्ली:

साउथ एक्टर सूर्या की मचअवेटेड फिल्म कंगुवा के मेकर्स ने स्टार के बर्थडे के खास मौके पर फिल्म का शानदार प्रोमो टीजर जारी कर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद से हर कोई फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेसब्र है. ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट समाने आई है. मेकर्स ने खुद कंगुवा के विलेन की एक झलक दिखाने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते उन्होंने बताया कि फिल्म के दमदार विलेन का लुक कल (27 जनवरी) सुबह 11 बजे रिवील होगा.

जी हां हाल में मेकर्स ने एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाई और कल सुबह 11 बजे विलेन, दमदार 'उधिरन ' से पर्दा उठाने की अनाउंसमेंट की है. इस किरदार का लुक लोगों के लिए सरप्राइज होने वाला है. उन्होंने आगे कैप्शन लिखा, स्टूडियो ग्रीन के के.ई. ज्ञानवेल राजा पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में एक बड़ा नाम रहे हैं. उनकी हिट फिल्मों में जिनमें 'सिंघम' सीरीज, 'परुथी वीरन', 'सिरुथाई', 'कोम्बन', 'नान महान अल्ला', 'मद्रास', 'टेडी' और हाल में आई फिल्म 'पाथु थाला' शामिल हैं. 

Advertisement

कांगुवा की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल एक्सपीरियंस कराएगी. ह्यूमन फीलिंग्स, दमदार परफॉर्मेंस और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे. फिलहाल इस फिल्म का काम तेजी से चल रहा है और जिस तरह से प्रोजेक्ट को आकार मिल रहा है उससे पूरी टीम एक्साइटेड है. एक्टर सूर्या ने हाल ही में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है.

Advertisement

सूर्या और दिशा पटानी स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन शिव ने किया है जो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में बना चुके हैं. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा. फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक स्कोर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: नई Skoda Kodiaq की पहली ड्राइव, Citroen Basalt Dark Edition का फर्स्ट लुक | Auto