Kanguva Box Office Collection Day 7: सात दिन में 350 करोड़ बजट वाली कंगुवा का हुआ हाल बेहाल, 7वें दिन हाथ लगी सिर्फ इतनी कमाई 

Kanguva 7 Days Box Office Collection: सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की 350 करोड़ वाली कंगुवा का सात दिनों में कलेक्शन 100 करोड़ पार भी नहीं हो पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanguva Box Office Collection Day 7: कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
नई दिल्ली:

Kanguva Box Office Collection Day 7: सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की महंगे बजट वाली कंगुवा का बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में हाल बुरा होता नजर आ रहा है. फिल्म सात दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है, जिसके चलते इसे फ्लॉप फिल्मों में गिनती करना कुछ गलत नहीं है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, कंगुवा ने भारत में सात दिनों में 62.40 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. जबकि सातवें दिन 2.40 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. 

‘कंगुवा' की तमिल ऑक्यूपेंसी दर 7वें दिन शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, कुल 13.72 प्रतिशत रही है, जिसमें सुबह के शो 10.49 प्रतिशत, दोपहर के शो 15.28 प्रतिशत, शाम के शो 12.41 प्रतिशत और रात के शो 16.71 प्रतिशत रहे. जबकि ‘कंगुवा' 3डी की बुधवार, 20 नवंबर को कुल 13.36 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही.

हिंदी मार्केट की बात करें तो, फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 7वें दिन 9.08 प्रतिशत रही, जिसमें सुबह के शो 4.25 प्रतिशत, दोपहर के शो 9.47 प्रतिशत, शाम के शो 10.52 प्रतिशत और रात के शो 12.07 प्रतिशत रहे.

सात दिनों में कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन कंगुवा ने 24 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 9.5 करोड़ तक पहुंचा. तीसरे दिन 9.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. जबकि चौथे दिन कलेक्शन 10.25 करोड़ रहा. पांचवे दिन 3.15 करोड़ और छठे दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. 

बता दें 11 नवंबर को रिलीज हुई कंगुवा में सूर्या ने कंगुवा नामक योद्धा की मुख्य भूमिका निभाई है. वह फ्रांसिस नामक एक इनामी शिकारी की भूमिका भी निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक आदिवासी योद्धा के अपने लोगों को उपनिवेश बनने से बचाने के संघर्ष को वर्तमान में एक इनामी शिकारी के संघर्ष से जोड़ा गया है. दिशा भी एक इनामी शिकारी की भूमिका में हैं, जबकि बॉबी कंगुवा जैसे योद्धा की भूमिका में हैं, जो कि विलेन है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan