बॉबी देओल ने बताया एनिमल की कामयाबी पर कैसा था सुपरस्टार धर्मेंद्र का रिएक्शन, जानें यहां

कंगुवा से साउथ में एंट्री करने जा रहे बॉबी देओल ने एनिमल की कामयाबी पर पिता धर्मेंद्र के रिएक्शन के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एनिमल की कामयाबी पर धर्मेंद्र का कैसा था रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉबी देओल के लिए साल 2023 जितना ब्लॉकबस्टर रहा उतना ही 2024 भी होते हुए दिख रहा है क्योंक हाल ही में कंगुवा का टीजर और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद देखने को मिलेगी. इसकी डिटेल सामने आई है, जिसके चलते बॉबी देओल की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसी बीच जूम टीवी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपनी फिल्म एनिमल की सफलता पर अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का रिएक्शन कैसा था. इसके बारे में बताया है. 

जूम टीवी से बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा कि उन्हें जो सराहना मिल रही थी, उस पर उनके पिता की सबसे प्यारा रिएक्शन था. एक्टर ने कहा, "जब एनिमल रिलीज़ हुई और मैं घर आया, तो मेरे पिताजी ने मुझसे कहा - क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया पसंद है - 'सब लोग तेरे दीवाने हो रहे हैं' मैंने कहा 'पापा, मैं आपका बेटा हूं, दीवाने नहीं." होंगे तो क्या होंगे'. यह मेरे लिए बहुत खास पल था.

फिल्म इंडस्ट्री में भाईचारे के बारे में भी बात करते हुए एक्टर ने कहा, भले ही सभी ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन नहीं किया, लेकिन वह उनके प्यार के लिए आभारी हैं.  बॉबी ने कहा, “इस इंडस्ट्री में बहुत सारे अच्छे लोग हैं. जब एनिमल रिलीज़ हुई, तो मुझे इस इंडस्ट्री से जो प्यार मिला, वह बहुत खूबसूरत था, बहुत खास था. हर किसी को मुझे कॉल करने की ज़रूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि हमारी इंडस्ट्री बहुत अद्भुत है. यह सिर्फ इतना है कि कभी-कभी सोशल मीडिया इसे अलग बना देता है''.

गौरतलब है कि बॉबी देओल जल्द ही साउथ एक्टर सूर्या के साथ फिल्म कंगुवा में नजर आने वाले हैं. वहीं इस मूवी में वह विलेन उधिरन के रोल में दिखेंगे, जिस पर ANI की एक रिपोर्ट में एक्टर ने कहा, सूर्या के साथ काम करना मेरा हमेशा से सपना था... वह ऑसम हैं. अमेजिंग एक्टर हैं. फिल्म में, हम लड़े लेकिन हमारे बीच भाईचारा बहुत था. उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स को बड़ा और बड़ा बनाने में हमारी मदद की."

बता दें, कंगुवा का हाल ही में दमदार टीजर सामने आया था, जिसमें बॉबी देओल और सूर्या के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा. वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्म की ही चर्चा सुनने को मिल रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Pooja Pal: पूजा पाल के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव, Amit Shah को लिखी चिट्ठी
Topics mentioned in this article