ट्विटर पर कंगना रनौत की धमाकेदार वापसी, भविष्यवाणी सच होने पर बोलीं- कुछ इसे जादू टोना कहते हैं...

कंगना रनौत पिछले एक साल से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों से जुड़ी हुई थीं. कई विवादों के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्विटर पर वापस आयीं कंगना
नई दिल्ली:

कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कहलाती हैं. उनका नाम इंडस्ट्री की सबसे बिंदास अभिनेत्रियों में शामिल है. कंगना अपने बयानों के चलते आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हालांकि कई बार उन्हें अपने बड़बोलेपन के लिए ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसे में एक बार फिर कंगना रनौत सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, कंगना की वापसी ट्विटर पर हो गई है, जिसे लेकर वे बेहद खुश हैं. कंगना ने आज ही ट्विटर पर वापसी की उम्मीद जताई थी और ठीक बिलकुल हुआ भी वैसा ही. एक्ट्रेस की भविष्यवाणी सच हो गई है, जिस पर वे बहुत खुश हैं. 

कंगना रनौत पिछले एक साल से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों से जुड़ी हुई थीं. कई विवादों के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. पर जैसे ही अभिनेत्री को ट्विटर की कमान टेस्ला प्रमुख एलन मस्क द्वारा संभालने का पता चला, एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई कि उनकी वापसी ट्विटर पर हो सकती है. इतना ही नहीं, उन्होंने एलन मस्क की खूब तारीफ भी की. ऐसे में अब जब उनका अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया है तो इस बात का बखान वे इंस्टाग्राम पर करती नजर आईं. 

कंगना अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने की गई भविष्यवाणी की तारीफ करते हुए लिखती हैं, 'मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती हैं...कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ उसे श्राप कहते हैं और कुछ इसे जादू टोना कहते हैं. हम कब तक इस तरह की एक महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे...भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं है. इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ-साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरूरत पड़ती है. सबसे बड़ी बात इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक का अध्ययन करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सके".

Advertisement

कंगना रनौत की इस स्टोरी से साफ पता चल रहा है कि वे ट्विटर पर अपनी वापसी के बारे में बात कर रही हैं. गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के नतीजों को लेकर राय रखने के बाद कंगना का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था, जिससे उनके फैन्स भी नाराज हुए थे. 

Advertisement

ये भी देखें: शूटिंग के बाद मुंबई में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे, जमकर क्लिक कराई फोटो


 

Featured Video Of The Day
Bhopal में साइड ना देने पर Ola Driver से मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ | Breaking News | Video Viral