कंगना रनौत का फिल्म के सेट पर पूरी टीम को एक जैसा खाना देने के निर्देश, बोलीं- पैसे कमाने के लिए नहीं बनी प्रोड्यूसर

टीकू वेड्स शेरू से बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा वो पैसे कमाने के लिए नहीं बनी हैं प्रोड्यूसर.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कंगना रनौत हैं टीकू वेड्स शेरू की प्रोड्यूसर
नई दिल्ली:

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'टीकू वेड्स शेरू' की इन दिनों चर्चा है. ये प्यार और जुनून से भरी कहानी है जो टीकू और शेरू से प्रेरित है, जो एक कपल हैं लेकिन एक दूसरे से एकदम अलग हैं और सेम सपने की तलाश में समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं. इस फिल्म को कंगना रनौत ने अपने बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है जोकि प्रोडक्शन की दुनिया में उनकी शुरुआत भी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनी कंगना रनौत ने अपने इस नए रोल के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं पैसे कमाने के लिए प्रोड्यूसर नहीं बनी हूं. मैं एक एक्सीडेंटल प्रोड्यूसर हूं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं जिस तरह की फिल्में बनाना चाहती हूं, वे बन रही हैं. मैं अपने सेट पर अपने अनुभवों को भी शामिल करती हूं.'

जैसा कि दूसरी फिल्मों के सेट्स से अलग, नई-नई प्रोड्यूसर बनी कंगना ने अपनी टीम को कड़े निर्देश दिए हैं कि बजट चाहे जो भी हो पूरी टीम को एक ही तरह का खाना दिया जाए. कंगना ने आगे सेट पर समानता सुनिश्चित करने के बारे में बात करते हुए कहा, 'सेट पर कोई भी अभिनेता आता है, चाहे उनकी भूमिका कितनी भी बड़ी या छोटी क्यों न हो, हम यह ध्यान रखते है कि उनके साथ अच्छी तरह व्यवहार किया जाए, उन्हें उनकी तर्ज पर काम करने में मदद करने के लिए एक प्रॉपर स्क्रिप्ट दी जाए. क्‍योंकि सेट पर जो भी आ रहा है, वह फिल्‍म में लगा हुआ है चाहे वह कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो. इसलिए वे समान रूप से सम्मान के हकदार हैं.' साई कबीर श्रीवास्तव निर्देशित इस फिल्म का निर्माण मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले कंगना रनौत ने किया हैं. ये फिल्म 23 जून को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Featured Video Of The Day
UGC Act 2026: UGC का संग्राम, निकला समाधान? | UGC New Rules 2026 | Supreme Court | Top News