कंगना रनौत ने 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी होने पर राघव लॉरेंस पर लुटाया प्यार, साउथ एक्टर का यूं मिला जवाब

बॉलीवुड की दबंग लेडी कंगना रनौत भूत बनकर पर्दे पर डराने के लिए तैयार हैं. वो बहुत जल्द चंद्रमुखी की सिक्वेल में नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत ने किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली:

कंगना रनौत भूत बनकर पर्दे पर डराने के लिए तैयार हैं. वो बहुत जल्द चंद्रमुखी की सिक्वेल में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें चंद्रमुखी साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका हिंदी रीमेक भूल भुलैया के नाम से बनाया गया था. अब इस साउथ इंडियन फिल्म का सिक्वेल लाने की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है, जिसमें कंगना रानौट के साथ साउथ के बड़े कलाकार राघव लॉरेंस लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा लक्ष्मी मेनन और वदेवेलू भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म में कंगना रनौत के सिक्वेंस की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद वो थोड़ी इमोशनल हो गईं.

अपना सिक्वेंस खत्म होने के बाद कंगना रनौत ने इमोशनल होते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा है कि मेरा रोल पूरा हो चुका है. चंद्रमुखी की शूटिंग के दौरान में कई शानदार लोगों से मिली हूं, जिन्हें बाय बोलना मुश्किल हो रहा है. मैं राघव लॉरेंस सर से मिली. जो लॉरेंस मास्टर के नाम से मशहूर हैं. जिन्होंने अपना करियर कॉरियोग्राफर की तरह शुरू किया. असल में एक बैक डांसर की तरह शुरू किया. आज वो इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं.

कंगना रनौत के इस पोस्ट के बाद राघव लॉरेंस ने भी इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट का जवाब दिया है. राघव लॉरेंस ने लिखा है कि इन शब्दों के लिए धन्यवाद. आपकी जर्नी भी बहुत इंस्पायरिंग है. आप बिना किसी बैकग्राउंड के यहां पहुंची हैं. मुंबई के बीस दिन के शेड्यूल में, मैं अपने घर को मिस कर रहा था. तब आपने हम लोगों के लिए रोज टेस्टी खाना अरेंज किया. आपके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा.

Featured Video Of The Day
#BachpanManao Campaign Launch: बचपन को और यादगार बनाने की पहल
Topics mentioned in this article