देशभर में आज यानी 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू पौराणिक कथाओं की मानें तो जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और इस वजह से यह भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए बहुत खास और शुभ दिन माना जाता है. इस दिन लोग भगवान विष्णु के आठवें अवतार जो कि कृष्ण हैं, उनकी पूजा करते हैं. जन्माष्टमी के इस खास मौके पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी त्योहार की शुभकमनाएं फैन्स को दी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लोगों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी है.
बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार विश किया है. अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने कू अकाउंट के जरिए फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...इस वर्ष मुझे श्री नाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जय श्री कृष्ण'.
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है. बिग बी ने लिखा है, 'जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएं'.
वहीं अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी ट्विटर के जरिए लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. वे लिखते हैं, 'कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण आप सभी की चिंताओं को दूर कर आपको शांति और खुशी प्रदान करें'.
सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) और अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट ने भी कू अकाउंट से फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. इनके अलावा और भी कई सितारे पोस्ट के जरिये लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए देखे गए हैं. इन सभी के पोस्ट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.