Janmashtami 2021: कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन समेत इन सितारों ने फैन्स को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

देशभर में आज यानी 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने कू अकाउंट के जरिए फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फिल्मी सितारों ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

देशभर में आज यानी 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू पौराणिक कथाओं की मानें तो जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और इस वजह से यह भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए बहुत खास और शुभ दिन माना जाता है. इस दिन लोग भगवान विष्णु के आठवें अवतार जो कि कृष्ण हैं, उनकी पूजा करते हैं. जन्माष्टमी के इस खास मौके पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी त्योहार की शुभकमनाएं फैन्स को दी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लोगों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी है. 

बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार विश किया है. अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने कू अकाउंट के जरिए फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...इस वर्ष मुझे श्री नाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जय श्री कृष्ण'.

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है. बिग बी ने लिखा है, 'जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएं'. 

Advertisement

वहीं अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी ट्विटर के जरिए लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. वे लिखते हैं, 'कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण आप सभी की चिंताओं को दूर कर आपको शांति और खुशी प्रदान करें'.  

Advertisement
Advertisement

सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) और अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट ने भी कू अकाउंट से फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. इनके अलावा और भी कई सितारे पोस्ट के जरिये लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए देखे गए हैं. इन सभी के पोस्ट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Uttarakhand Visit: मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है... उत्तराखंड के हर्षिल में बोले पीएम मोदी