कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलीं हेमा मालिनी – कल को राखी सावंत को भी सांसद बना देंगे

हेमा मालिनी मथुरा सांसद से सांसद हैं. आगामी चुनाव में कंगना रनौत का यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. कंगना को लेकर एक्ट्रेस और सासंद हेमा मालिनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने राखी सावंत का नाम ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हेमा मालिनी राजीव भवन, मथुरा पर दिव्यांगजन को हस्तचालित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी मथुरा सांसद से सांसद हैं. आगामी चुनाव में कंगना रनौत का यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. यही सवाल एक्ट्रेस और सासंद हेमा मालिनी से पूछा गया तो उन्होंने राखी सावंत का नाम ले लिया. दरअसल, हाल ही में हेमा मालिनी राजीव भवन पर दिव्यांगजन को हस्तचालित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनसे कंगना रनौत से जुड़ा एक सवाल किया गया. हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत मथुरा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. 

समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में दिख रहा है कि हेमा मालिनी से सवाल किया गया कि यह चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत, मथुरा से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ने वाली हैं, आपका क्या विचार है? तब इस सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा, ‘अच्छा, बहुत अच्छी बात है. मेरा विचार मैं क्या बताऊं? मेरा विचार भगवान के ऊपर है. लॉर्ड कृष्णा विल डू इट.'

Advertisement

एक्ट्रेस यहीं नहीं रूकी, उन्होंने आगे कहा, 'आप लोग मथुरा से सिर्फ फिल्म आर्टिस्ट को लड़ाना चाहते हैं. यदि मथुरा के लोग सांसद बनाना चाहेंगे, तो आप उन्हें वोट नहीं देंगे, क्योंकि आप सभी के दिमाग में ऐसा डाल दिया गया है कि मुथेरा से फिल्म स्टार ही सांसद बनेगा. आपको केवल फिल्म स्टार ही चाहते हैं. कल को आप राखी सावंत को भी कहेंगे. वह भी बन जाएंगी.'

Advertisement

बता दें कि 2024 में मथुरा सीट से सांसद को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि कौन यहां से खड़ा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष