कंगना रनौत की 'तेजस' की ओपनिंग को लेकर एक्टर की भविष्यवाणी, बोले- एक करोड़ से ज्यादा नहीं...

एयरफोर्स की एक पायलट के जीवन पर बनी फिल्म तेजस इसी महीने रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कमाई को लेकर केआरके का एक ट्वीट लोगों को हैरान कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Tejas Box Office Collection Prediction: कंगना रनौत की तेजस करेगी इतनी कमाई!
नई दिल्ली:

Tejas Lifetime Box Office Collection Prediction: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म तेजस के इन दिनों हर जगह खूब चर्चे हैं. सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड में अपने दबंग और बिंदास बोल के चलते सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत की इस फिल्म की कमाई को लेकर ओरमेक्स ने हाल ही में कुछ प्रिडिक्शन किए थे जिनको नकारते हुए कमाल आर खान ने हाल ही में एक ट्वीट करके सबको हैरत में डाल दिया है. हाल ही में ओरमेक्स ने तेजस की कमाई को लेकर उम्मीद जताई थी अपनी ओपनिंग में ही तेजस 1.3 करोड़ की कमाई कर लेगी. लेकिन केआरके ने इस प्रेडिक्शन को सौ परसेंट गलत बताया है. 

KRK ने लिया कंगना से पंगा 

अपने हालिया ट्वीट में केआरके ने लिखा है कि ओरमेक्स तेजस की संभावित ओपनिंग कमाई 1.3 करोड़ बता रहा है, जबकि मैं कहता हूं कि ये सौ फीसदी गलत है. क्योंकि ये फिल्म एक करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं ले पाएगी और कुल कमाई भी 8 से 10 करोड़ से ज्यादा नहीं होगी. केआरके के इस ट्वीट से कंगना के फैंस और कंगना के विरोधियों में सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है और तेजस को लेकर बहस तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि युद्ध पर आधारित इस फिल्म में देशभक्ति और एक्शन का शानदार कॉम्बो देखने को मिलेगा.फिल्म भारतीय वायुसेना की एक महिला पायलट तेजस गिल की जिंदगी पर बनी है जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया जाता है. 

Advertisement

  

एयरफोर्स जवानों के जीवन पर आधारित है तेजस   

आपको बता दें कि तेजस कंगना रनौत स्टारर फिल्म है जिसकी कहानी भारतीय वायुसेना की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है. फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला है और फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार है. चूंकि ये फिल्म वायुसेना पर बनी है इसलिए फिल्म में फाइटर प्लेन उड़ाते लोग दिखेंगे औऱ देशभक्ति के कई सीन दिखेंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म का ट्रेलर भी एयरफोर्स डे पर रिलीज किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau
Topics mentioned in this article