कंगना रनौत को 'पाखंडी' बता सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाई धज्जियां, बोले- 'दीदी की ड्रेस और बात नहीं करती मैच' 

कंगना रनौत ने अपनी कुछ पुरानी फोटोज को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वे व्हाइट ब्रालेट में दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने वीमेन राइट्स पर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं कंगना रनौत
नई दिल्ली:

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना रनौत और विवादों का नाता बहुत ही पुराना और गहरा है. ऐसे में एक बार फिर सोशल मडिया यूजर्स ने अभिनेत्री को निशाने पर ले लिया है. दरअसल, कंगना अपनी ही ड्रेस की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होने लगी हैं. सोशल मीडिया पर बेधड़क अपनी बात रखने वालीं एक्ट्रेस को लोग उनके कपड़ों के लिए क्रिटिसाइज कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ ने तो उन्हें 'पाखंडी' तक का टैग दे दिया है. आखिर क्यों? आइए जानते हैं...

कंगना रनौत ने अपनी कुछ पुरानी फोटोज को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वे व्हाइट ब्रालेट में दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने वीमेन राइट्स पर बात की है. इन पुरानी तस्वीरों को कंगना ने नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की है. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने महिलाओं की आजादी पर बात की है. वे कहती हैं, "इस फैक्ट पर जोर देना चाहती हूं कि एक महिला क्या पहनती है और क्या पहनना भूल जाती है, यह पूरी तरह से उनका मामला है, न कि आपका". 

इसी आउटफिट में एक और फोटो शेयर करते हुए वे लिखती हैं, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी बात रख दी, अब मैं ऑफिस जा सकती हूं, बाय". बस यही दो बातें सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई. अब लोग गड़े मुर्दे उखाड़ने लगे हैं, जब कंगना ने भी दूसरों के कपड़ों पर कमेंट करते हुए उन्हें काफी भला बुरा कहा था. एक ने लिखा है, "ठहरिए, क्या वह ये नहीं थीं जिन्होंने किसी गाने में रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्मिला मातोंडकर को पॉर्न स्टार बता दिया था". तो एक अन्य ने लिखा है, "ये किसी और ने पहना होता तो दीदी को हिंदुत्व, कल्चर और पता नहीं क्या-क्या याद आ जाता". 

Advertisement

ये भी देखें: मलाइका अरोडा बहन अमृता संग मां के घर पर पहुंचीं

Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai