VIDEO: 'मेरे दिल में सबके प्रति स्नेह है', अपने जन्मदिन पर कंगना रनौत ने मांगी माफी, बोलीं- मेरे शत्रुओं ने...

आज बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत का जन्मदिन है. कंगना आज 36 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर कंगना ने एक वीडियो जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंगना रनौत ने जन्मदिन पर शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

आज बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत का जन्मदिन है. कंगना आज 36 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर कंगना ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कंगना उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती दिख रही हैं, जो उनसे प्यार करते हैं और उनके शुभचिंतक हैं. इसके साथ ही वीडियो में कंगना अपने दुश्मनों से माफी मांगती भी नजर आ रही हैं. वीडियो में कंगना रनौत कहती हैं, "आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता, अपने कुल देवी मां अंबिका जी और मेरे सारे गुरु, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, मेरा परिवार, दोस्त फैन्स सबके लिए आभार व्यक्त करती हूं".

कंगना आगे कहती हैं, "मेरे शत्रुओं का भी आभार व्यक्ति करती हूं, जिन्होंने आज तक कभी मुझे आराम नहीं करने दिया. चाहे कितनी भी सफलता मिली, पर फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा, मुझे लड़ना-संघर्ष करना सिखाया...उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी. दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है. मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं. और इसके चलते अगर मैंने कुछ कहा हो...देशहित में कुछ कहा हो और उनको दुख पहुंचा हो तो उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं. श्री कृष्ण के सौभाग्य से मुझे बहुत कुछ मिला है. मेरे मन में किसी के लिए दुर्भावना नहीं है".

Advertisement

बता दें, कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में कंगना ने फिल्म में अपने हिस्स्से की शूटिंग पूरी की है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म के को-एक्टर राघव लॉरेंस के लिए एक नोट भी लिखा था. इसके अलावा, कंगना आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी, जिसे वे खुद डायरेक्ट कर रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ साजिश में सोरोस का हाथ: Mahesh Jethmalani | Donald Trump | NDTV India