कंगना रनौत 40 करोड़ में बेच रही हैं अपना पाली हिल वाला बंगला, देखें अंदर से कैसा दिखता है एक्ट्रेस का आलीशान घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के हिमाचल वाले घर की झलक तो आपने देखी ही होगी. कंगना अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज देखिए उनके मुंबई के आलीशान बंगले की झलक

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत के आलीशान बंगले की एक झलक
Instagram
नई दिल्ली:

बताया जा रहा है कि कंगना रनौत अपना मुंबई के पाली हिल वाला अपना बंगला बेच रही हैं. यह बंगला 2020 में तब चर्चा में आया था जब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अवैध निर्माण के लिए इसे आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था. कोड एस्टेट ने अपने YouTube चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें आलीशान प्रॉपर्टी का दौरा करते हुए कहा गया है. वीडियो में बताया जा रहा है कि यह अब ₹40 करोड़ में सेल के लिए अवेलेबल है.

कंगना के मुंबई बंगले पर एक नजर

शबनम गुप्ता का डिजाइन किए गए मणिकर्णिका फिल्म्स के लिए कंगना रनौत के ऑफिस में एक शानदार लकड़ी की सीढ़ी, बड़ा वर्कस्टेशन, एक बढ़िया स्टूडियो, एक डिस्कशन और मीटिंग रूम है. दूसरी मंजिल पर एक बड़ा हॉल है और मेजानाइन जोन में बैठने की और भी ज्यादा जगह है. शॉवर, अलमारी और ड्रेसिंग रूम के साथ एक बाथरूम भी है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 'हमने तो छोटा भाई कहा लेकिन..' Khesari Lal पर भड़क गए Ravikishan