सलमान खान की सिक्योरिटी पर Kangana Ranaut बोलीं- डरने की जरूरत नहीं, देश सुरक्षित हाथों में है

सलमान खान ने हाल ही में एक टीवी शो में खुद को मिलने वाली धमकी और अपनी सिक्योरिटी पर बात की थी. इस पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान खान के बयान पर कंगना रनौत का रिएक्शन
नई दिल्ली:

कंगना रनौत अक्सर सेलेब्स के बयानों पर रिएक्शन देते हुए नजर आती हैं. जहां बीते दिन प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड छोड़ने के बयान पर अपनी बात रखती हुई दिखीं थीं तो वहीं अब सलमान खान के हाल ही में इंडिया के अंदर प्रॉब्लम है वाले बयान पर अपनी बात रखते हुए नजर आई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, देश सुरक्षित हाथों में है इसलिए उन्हें सेफ्टी को लेकर डरने की जरुरत नहीं है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर... 

कंगना रनौत जो इस समय हरिद्वार में हैं उन्होंने कहा, 'हम एक्टर हैं. सलमान खान को केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराई है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मिल रही है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. मुझे भी धमकी दी गई थी, जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा दी थी, आज देश सुरक्षित हाथों में है. इसलिए हमें चिंता करने की कोई बात नहीं है.” गौरतलब है कि कंगना ने रविवार को हरिद्वार दौरे के दौरान गंगा आरती की. इसके बाद वह केदारनाथ धाम के भी दर्शन करेंगी.

बता दें, इस साल की शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा एक्टर को मुहैया कराई थी. इसके बाद हाल ही में एक टीवी शो पर इस बारे में बात करते हुए भाईजान ने कहा, 'मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर पूरी तरह सुरक्षित है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. मुझे पता है कि जो कुछ भी होने वाला है वह होगा चाहे आप कुछ भी करें. मुझे विश्वास है कि भगवान है. ऐसा नहीं है कि मैं पब्लिकली घूमना शुरू कर दूंगा. अब मेरे आसपास इतने सारे शेरा हैं. मेरे साथ इतनी सारी बंदूकें चल रही हैं कि मैं इन दिनों डर गया हूं.''

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Weather Update: UP के Moradabad में कोहरे का कहर..आपस में टकराई गाड़ियां | News Headquarter