एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना रनौत जिन्होंने एक बार विक्रांत मैसी को 'कॉकरोच' कहा था, उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की है और मेकर्स की भी तारीफ की है. संसद परिसर के बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग में कंगना भी शामिल थीं. स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दूसरे सांसद भी शामिल हुए. कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह एक बहुत ही अहम फिल्म है...पिछली सरकार ने लोगों से फैक्ट्स छिपाए. फिल्म दिखाती है कि उस समय लोग ऐसे गंभीर हालात में कैसे राजनीति करते थे."
जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि 2021 में यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के जश्न की तस्वीरें शेयर की थीं. विक्रांत ने एक पोस्ट पर कमेंट किया, "राधे मां की तरह!". कंगना ने विक्रांत के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, "कहां से निकला ये कॉकरोच..लाओ मेरी चप्पल."
विक्रांत ने पीएम के साथ स्क्रीनिंग में शामिल होने को अपने करियर का सबसे बेहतरीन पल बताया
स्क्रीनिंग के बाद विक्रांत ने मीडिया के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, "मैंने प्रधानमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्रियों और कई सांसदों के साथ फिल्म देखी. यह एक खास एक्सपीरियंस था. मैं अभी भी इसे शब्दों में पूरी तरह से जाहिर नहीं कर सकता क्योंकि मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ अपनी फिल्म देखने का मौका मिला."
दिलचस्प बात यह है कि स्क्रीनिंग उसी दिन हुई जिस दिन विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी. उनकी इस फिल्म के बारे में बात करें तो साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी आग की दुखद घटना पर आधारित है.
इस फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह असल में देश भर में फिल्म के असर को दिखाता है.