अनुपम खेर ने की कंगना रनौत की तारीफ, एक्ट्रेस बोलीं- लोग महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हैं जब तक

फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत एक्टर अनुपम खेर संग नजर आने वाली हैं. इसी बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत की तारीफ की थी, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अनुपम खेर द्वारा तारीफ पाने पर कंगना रनौत ने कही ये बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों और ट्वीट के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच अनुपम खेर द्वारा तारीफ पाने के बाद एक्ट्रेस ने अनुभवी एक्टर के लिए ट्विटर पर कुछ बातें लिखी हैं, जिस पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक बहादुर लड़की है. वहीं अब इस पर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन शेयर किया है.

अनुपम खेर ने की कंगना की तारीफ  

एक ट्वीट में अनुपम खेर द्वारा DNA को दिए गए एक इंटरव्यू को दोहराया गया, जिसमें एक्टर ने कंगना के लिए कहा था, "मुझे लगता है कि कंगना एक बहादुर लड़की हैं. अगर हम महिला सशक्तिकरण की सराहना करते हैं, तो हमें निश्चित रूप से कंगना की सफलता का जश्न मनाना चाहिए. मुझे लगता है कि वह उन बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है और मैं 534 फिल्में करने के बाद यह कह रहा हूं."

Advertisement

एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

अनुपम खेर द्वारा तारीफ पाने पर एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, “लोग महिला सशक्तिकरण के बारे में तब तक बात करते हैं जब तक कि उन्हें एक सशक्त महिला नहीं मिल जाती है और उनका अहंकार उसे कुचलना चाहता है. लेकिन वास्तव में एक मजबूत और सुरक्षित पुरुष हमेशा एक महिला की रक्षा करेगा चाहे वह कितनी भी उग्र/सशक्त क्यों न हो. अनुपम खेर जी धन्यवाद, मुझे हमेशा आपके आसपास प्यार और सराहना महसूस होती है, ” इस ट्वीट पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, हाल ही में ट्विटर पर एक्ट्रेस कंगना रनौत और उर्फी जावेद के बीच जंग देखने को मिली थी, जिस पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आए थे. वर्कफ्रेंट की बात करें तो इमरजेंसी में कंगना दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. जबकि अनुपम खेर राजनीतिक नेता जेपी नारायण की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India