करण जौहर को कंगना रनौत ने ऑफर की फिल्म, बोलीं- सास और बहू के झगड़े पर आधारित...

कंगना रनौत ने अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को फिल्म ऑफर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत ने करण जौहर को ऑफर की फिल्म!
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को फिल्म ऑफर की है. हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में एक्ट्रेस ने शिरकत की, जहां उन्होंने कहा कि वह करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने यह कहते हुए करण जौहर को फिल्म ऑफर की. साथ ही कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका मिले.

एक्ट्रेस ने कहा, "सॉरी, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए. मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल भी दूंगी, जो सास और बहू के झगड़े पर आधारित नहीं होगी."

इससे पहले कंगना ने आईएएनएस से बातचीत की और फिल्म से कुछ हिस्सों को हटाने के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सीबीएफसी का फैसला स्वीकार है. उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगता कि फिल्म बिना कट के पूरी आती. लेकिन कट के साथ कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है.

सीबीएफसी ने इतिहास से जुड़े कुछ तथ्यों को पूरी तरह से हटा दिया हालांकि, यह मेरी फिल्म को प्रभावित नहीं करता है और यह इस बात का प्रमाण है कि इससे फिल्म पर कोई फर्क नहीं पड़ता. कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म में देशभक्ति का संदेश पूरी तरह से बरकरार है इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस कट ने फिल्म को प्रभावित किया है. लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो इसके पीछे कोई कारण रहा होगा."

फिल्म 1970 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके द्वारा लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित है. इमरजेंसी की निर्माता-निर्देशक कंगना रनौत हैं. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: पूर्वांचली मतदाताओं पर AAP और BJP के प्रवक्ता भिड़े | Data Centre