कंगना रनौत के मनाली वाले घर का बिजली का बिल 1 लाख रुपये, एक्ट्रेस बोली - मैं तो वहां रहती भी नहीं

टॉप सेलेब्स में से एक कंगना कभी भी बोलने से नहीं डरती थीं. वह बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और मूवी माफिया के बारे में खुलकर बोलने वाली पहली एक्ट्रेस थीं. वह 2024 में संसद सदस्य चुनी गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने संसदीय कर्तव्यों और अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस से नेता बनीं ये फिल्म स्टार हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आईं. यहां कंगना ने मंडी में अपने बिजली बिल के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी. बिल को लेकर कंगना ने दावा किया हर महीने उनका बिजली का बिल एक लाख रुपये आ रहा है. इसके साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की आलोचना की.

कंगना रनौत ने अपने मनाली वाले घर पर आए भारी बिजली बिल को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार की आलोचना की. कंगना कहती हैं, इस महीने मेरे मनाली का घर का एक लाख बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं. इतनी दुर्दशा हुई है. हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं बहुत अच्छी बात है.

अपने भाषण में कंगना ने आगे सभी से राज्य की बेहतरी के लिए काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि ये लोग भेड़िये हैं और मनाली के लोगों को इनकी पकड़ से बाहर निकलना होगा. उन्होंने आगे कहा, ये हम सबका ही दायित्व है के हमें इस देश को, इस प्रदेश को, उन्नति के रास्ते पर चलाना है. मैं तो कहूंगी ये भेड़िया ही हैं और हमें हमारे प्रदेश को इनकी चुंगल से निकालना है.

Advertisement

टॉप सेलेब्स में से एक कंगना कभी भी बोलने से नहीं डरती थीं. वह बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और मूवी माफिया के बारे में खुलकर बोलने वाली पहली एक्ट्रेस थीं. वह 2024 में संसद सदस्य चुनी गईं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या EWS का भार सामान्य बच्चों पर डाल सकते हैं स्कूल? एक्सपर्ट ने क्या बताया? | School Fees की फांस