कंगना रनौत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के लिए दिया बड़ा बयान, इंस्टाग्राम पर खुलेआम लिखी ये बात

कंगना रनौत ने आर्यन खान के लिए ऐसी बात कही जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत ने की आर्यन की तारीफ
Social Media
नई दिल्ली:

डायरेक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत कर रहे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने कहा कि बहुत अच्‍छी बात है कि वह ट्रेडिशनल रास्ते से हटकर अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 19 नवंबर को यह घोषणा की गई कि आर्यन एक स्ट्रीमिंग सीरीज का निर्देशन करेंगे. कंगना ने आर्यन के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम के अपने स्टोरीज सेक्शन में की गई पोस्‍ट का स्नैपशॉट शेयर किया है. पोस्‍ट में लिखा है, "यह बहुत अच्छा है कि फि‍ल्मी परिवारों के बच्चे सिर्फ मेकअप करने, वजन कम करने, सजने-संवरने और खुद को एक्टर समझने की चाहत से आगे बढ़ रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "हमें सामूहिक रूप से भारतीय सिनेमा के मानकों को ऊपर उठाना चाहिए. यही समय की जरूरत है और जिनके पास संसाधन हैं वे अक्सर आसान रास्ते अपनाते हैं. हमें कैमरों के पीछे ज्‍यादा लोगों की जरूरत है. यह अच्छी बात है कि आर्यन खान परंपरागत रास्ते से हटकर अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे है. एक लेखक और फि‍ल्म निर्माता के रूप में उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है."

कंगना रनौत ने ये पोस्ट शेयर की.

आर्यन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म की बात करें तो यह एक मल्टी जॉनर प्रोजेक्ट है जो बी टाउन की गलियों में घूमने वाले एक आकर्षक महत्वाकांक्षी बाहरी व्यक्ति के रोमांच के माध्यम से सिनेमा पर एक अनफि‍ल्टर्ड नजरिया पेश करता है. 2025 में ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज से पहले नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मिलकर एक साथ छह प्रोजेक्ट्स सफलता से पूरे किए हैं.

इसका निर्माण आर्यन की मां गौरी खान ने किया है. 1991 में गौरी और शाहरुख ने शादी की थी. 1997 में आर्यन का जन्म हुआ. वहीं 2000 में उनकी बेटी सुहाना का जन्म हुआ. इस पावर कपल ने 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम की पैदाइश के बारे में बताया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Osama बचा पाएंगे Shahabuddin का गढ़, Raghunathpur Seat का सियासी मुकाबला