Kangana Ranaut का लहंगा 14 महीनों में हुआ तैयार, भाई की शादी में पहनकर यूं किया डांस- देखें Video

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने भाई की शादी में गुजराती बंधनी लहंगा पहना है, जिसमें उनका लुक वाकई देखने लायक है. इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह लहंगा पहन डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुजराती बंधनी लहंगा पहन भाई की शादी में किया जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों भाई की शादी में बिजी नजर आ रही हैं. वह इन दिनों भाई अक्षत की शादी के लिए उदयपुर पहुंची हैं. कंगना रनौत उदयपुर में रहते हुए भी अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने भाई की शादी में गुजराती बंधनी लहंगा पहना है, जिसमें उनका लुक वाकई देखने लायक है. इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह लहंगा पहन डांस करती हुई नज आ रही हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का लुक और उनका अंदाज दोनों ही तारीफ के लायक लग रहा है. मल्टी कलर लहंगा और ज्वैलरी में कंगना रनौत का लुक तारीफ के लायक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "वो सभई जो मेरे लहंगे के बारे में पूछ रहे थे, यह एक गुजराती बंधनी लहंगा है, जिसे तैयार होने में करीब 14 महीने लगे हैं. एक जबरदस्त कला, जिसका समर्थन करने में मैं सक्षम हूं. डिजाइनर अनुराधा वकील ने इस सपने को साकार किया और मेरे दोस्त सब्यासाची ने मेरे लिए ज्वैलरी डिजाइन की."

Advertisement

Advertisement

Advertisement

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस वीडियो को अब तक पांच लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के अलावा एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने भाई-भाभी और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ दिखाई दे रही हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह भाई की शादी में जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं. बता दें कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचारों और अंदाज को लेकर भी खूब जानी जाती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar