कंगना रनौत-हंसल मेहता के बीच छिड़ी जंग, डायरेक्टर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को किया सपोर्ट तो भड़क गईं क्वीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. इस मामले से जोड़ते हुए कंगना ने अपने मुंबई स्थित ऑफिस पर चले बुलडोजर कांड को याद दिलाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हंसल मेहता पर बरसीं कंगना रनौत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. इस मामले से जोड़ते हुए कंगना ने अपने मुंबई स्थित ऑफिस पर चले बुलडोजर कांड को याद दिलाया. अब कंगना के रिएक्शन से बात ज्यादा बढ़ गई और एक्ट्रेस की फिल्ममेकर हंसल मेहता से सोशल मीडिया पर तू-तू-मैं-मैं हो गई. दरअसल, हंसल मेहता ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से कंगना रनौत आगबबूला हो गयी हैं. कंगना ने हंसल मेहता के पोस्ट के चलते उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. क्या है पूरा मामले चलिए आपको बताते हैं. 

क्या है मामला?

गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए एक कॉमेडी शो में मजाक बनाया, जिसके बाद से शिवसेना वाले कुणाल को ढूंढ रहे हैं. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई स्थित कॉमेडी शो के स्टूडियो को भी तोड़ दिया है. इस घटना पर हंसल मेहता अपने एक्स हैंडल पर बात कर रहे थे कि एक यूजर ने उनसे पूछ लिया कि जब कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चला था तो वह कहां थे? इसके बाद से कंगना और हंसल के बीच सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया है. कंगना रनौत ने हंसल मेहता के पोस्ट को शेयर कर खुद के साथ हुए बुलडोजर कांड के बारे में बताया है

हंसल पर बरसीं कंगना रनौत

बता दें, एक यूजर ने हंसल मेहता को एक्स पर टैग कर लिखा है, 'जब मुंबई में कंगना का ऑफिस तोड़ा गया, तो मैं आपके रिएक्शन का इंतजार कर रहा था.' इस पर हंसल ने कहा, 'क्या उसके घर तोड़फोड़ हुई, क्या गुंडे उसके घर में घुसे थे, क्या उसने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनौती देने या कथित FSI उल्लंघन के लिए कुछ भी किया था? कृपया मुझे इसके बारे में बताएं, 'मैं नहीं जानता'. इतना पढ़ने के बाद कंगना ने हंसल मेहता को आड़े हाथ लिया और लिखा, 'उन्होंने मुझे अभद्र भाषा में बुलाया, धमकियां दीं, रात को ही मेरे चौकीदार को नोटिस दे दिया और कोर्ट खुलने से पहले ही मेरे ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया, हाईकोर्ट ने भी इसे अवैध करार दिया, उन्होंने भी इस पर हंसते हुए जश्न मनाया'.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम
Topics mentioned in this article