कंगना रनौत की नानी का निधन, आखिरी तस्वीरें शेयर कर लिखा उन्हें इस हालत में देखना बहुत दर्दनाक था

कंगना रनौत ने अपनी नानी को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी और कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके जीवन के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत की नानी का निधन
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत ने अपनी नानी इंद्राणी ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया. इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में क्वीन एक्ट्रेस ने बताया कि एक कमरे की सफाई करते समय उनकी नानी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ. इसके चलते वह काफी समय से बिस्तर पर ही थीं. अपनी श्रद्धांजलि में कंगना रनौत ने अपनी नानी के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, "कल रात मेरी नानीजी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हुआ. सारा परिवार शोक में है. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करे."

इस पोस्ट में कंगना ने बताया कि उनकी नानी एक असाधारण महिला थीं जिन्होंने अपने बच्चों की अच्छी परवरिश की. उन्होंने लिखा, "मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं. उनके 5 बच्चे थे. नाना जी के पास सीमित संसाधन थे फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चे अच्छी जगहों से उच्च शिक्षा प्राप्त करें और उन्होंने जोर दिया कि उनकी शादीशुदा बेटियां भी काम करें और अपना करियर बनाएं. यहां तक कि उनकी बेटियों को भी सरकारी नौकरी मिली जो उस समय एक दुर्लभ उपलब्धि थी. उनके सभी 5 बच्चों जिनमें लड़कियां भी शामिल थीं का अपना करियर था. उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था."

कंगना रनौत की नानी का निधन

एक फोटो में कंगना ने अपनी नानी की तारीफ करते हुए कहा कि 100 साल की होने के बावजूद उन्होंने अपना सारा काम खुद ही किया. उन्होंने लिखा, "हम अपनी नानी जी के बहुत आभारी हैं. मेरी नानी जी की लंबाई 5 फीट 8 इंच थी जो एक पहाड़ी महिला के लिए बहुत दुर्लभ है. मुझे उनकी लंबाई, उनका स्वास्थ्य और मेटाबॉलिज्म पता था. मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जीवंत थीं कि 100 साल से ज़्यादा उम्र होने के बावजूद भी उन्होंने अपना सारा काम खुद ही किया." 

Advertisement

कंगना रनौत ने शेयर की आखिरी दिनों की तस्वीर

आखिरी तस्वीर में कंगना अपनी दादी के साथ आखिरी पलों को दिखा रही हैं,"कुछ दिन पहले वह अपना कमरा साफ कर रही थीं और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया. इससे वह बिस्तर पर पड़ गईं और उस हालत में उनके लिए यह बहुत दर्दनाक था. उन्होंने एक शानदार जीवन जिया और हम सभी के लिए एक प्रेरणा बन गईं. वह हमेशा हमारे डीएनए और हमारी शक्ल में रहेंगी और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD