Kangana Ranaut ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, बोलीं- मुहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का...

कंगना रनौत अपने स्टाइलिश अंदाज और तल्ख टिप्पणियों के लिए सोशल मीडिया पर पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कंगना रनौत की लेटेस्ट फोटो वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कंगना रनौत ने धाकड़ फिल्म की शूटिंग की पूरी
  • ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर
  • तेजस की शूटिंग की कर रही हैं तैयारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की पंगा गर्ल के नाम से जाने जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों और ट्वीट के चलते चर्चाओं में बनी रही हैं. बता दें कि इन दिनों कंगना अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग पूरी कर ली है. जिसके बाद उन्होंने रैप-अप पार्टी का सेलीब्रेशन किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. कंगना रनौत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. एक्ट्रेस का इस लुक की उनके चाहने वाले तारीफ की, लेकिन ट्रोलर्स कंगना पर निशाना सााधने से पीछे नहीं हटे. (फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

ट्रांसपेरेंट लुक में आईं नजर
कंगना रनौत द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट टॉप कैरी किया है, इसके साथ ही हाई वेस्ट व्हाइट पैंट. गले में स्टाइलिश चेन और टाई हेयर्स में उनका लुक काफी डिफरेंट लग रहा है. एक्ट्रेस ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'मुहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले.' कंगना रनौत की इस तस्वीर पर यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक .यूजर ने कहा, 'ये है आपकी संस्कृति.' वहीं दूसरे यूजर ने लिख दिया 'विदेश में जाकर बदला वेश.' इस तरह उनकी इस फोटो पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. 

बुडापेस्ट में चल रही थी शूटिंग 
बता दें कि कंगना रनौत बुडापेस्ट में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म 'धाकड़' में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा वे 'थलाइवी' और 'तेजस' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hockey Asia Cup पर सबसे बड़ी खबर, Pakistan Team को भारत आने का न्योता : सूत्र | BREAKING NEWS