कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में हैं. कंगना एक नहीं बल्कि कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग खत्म की थी जिसके बाद उनकी शेयर की गईं तस्वीरें सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हुईं थीं. वहीं अब लंबे समय से चर्चाओं में आ रही उनकी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर शेयर करने के साथ दी है.
कंगना रनौत ने की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट
कंगाना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'थलाइवी (Thalaivi)' की रिलीज डेट की घोषणा की है, वे कैप्शन में लिखती हैं, 'एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी जिसे बड़ी स्क्रीन पर देखा जाना ही उचित है. अब थलाइवी #Thalaivii रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म थलाइवी सिनेमाघरों में 10 सितंबर को रिलीज होगी.' बता दें कि फैंस इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट को सुनकर काफी एक्साइटेड हैं.
'बेल बॉटम' के बाद 'थलाइवी' होगी रिलीज
सिनेमाघरों में एक के बाद एक फिल्म रिलीज होने का सिलसिला जारी है पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' के रिलीज होने के बाद अब कंगना की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) भी रिलीज होने को तैयार है. बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म को लेकर फैंस के मन में कंफ्यूजन था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या सिनेमाघरों में, लेकिन अब ये कंफ्यूजन क्लियर हो गया है.
बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं कंगना
इस फिल्म के अलावा कंगना (Kangana Ranaut) के पास 'तेजस' फिल्म भी है जिसके शूटिंग के फोटो वे आए दिनों शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.