Kangana Ranaut Emergency: कंगना की इमरजेंसी रिलीज के लिए तैयार, इतिहास के सबसे काले अध्याय की कहानी बयां करेगी फिल्म

Emergency Release Date: इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है. 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म आपातकाल की कहानी बयां करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Emergency Release Date: कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म रिलीज के लिए तैयार
नई दिल्ली:

भारत में आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च, 1977 तक लागू किया गया था. इसे देश के इतिहास का काला अध्याय माना जाता है. यह एक ऐसा दौर था जब लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया था, मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगाया गया था और राष्ट्र को अभूतपूर्व संवैधानिक संकट का सामना करना पड़ा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था. आपातकाल की घोषणा के अब 50 साल पूरे हो रहे हैं. यह भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद अध्यायों में से एक है.

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है. 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म आपातकाल की कहानी बयां करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह देश के आंतरिक हालात खराब होते जा रहे थे. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था. आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई. जयप्रकाश नारायण ने इसे 'भारतीय इतिहास की सर्वाधिक काली अवधि' कहा था.

फिल्म में जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर,अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन नजर आएंगे. फिल्म में संगीत संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है. वहीं पटकथा रितेश शाह ने लिखी है.

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?