इस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इमरजेंसी, निभाती दिखेंगी महिला प्रधानमंत्री का किरदार

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें उनका लुक फैंस को हैरान करने वाला है. जबकि फिल्म की रिलीज डेट ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इमरजेंसी की रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

कंगना रनौत की " इमरजेंसी" के फर्स्ट लुक में उनके दमदार परफॉर्मेंस ने पूरे देश को आश्चर्यचकित कर दिया था, जिसमे वे भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री के रूप में दिखाई देंगी. रिवॉल्यूशनरी कंगना रनौत एक और हाई-ऑक्टेन वीडियो यूनिट लेकर आई हैं और उन्होंने अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है, जो कि 24 नवंबर 2023 को बड़े परदे पर रिलीज़ की जाएगी. इस प्रभावशाली अनाउंसमेंट वीडियो में प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में इमरजेंसी की घोषणा के 48 साल पूरे होने का भी जिक्र किया गया है.

जब से प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है तब से उनके प्रशंसकों को उत्साह और बढ़ गया है. और अब एक प्रभावशाली स्टैंस और डायलॉग डिलीवरी के साथ, वह किरदार में ढलती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए  प्रोस्थेटिक्स और तौर-तरीकों पर भी काफी काम किया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Delhi Red Fort Blast 2025: आतंकी उमर के 2 फोन का क्या राज? NIA ने निकला VIDEO | Delhi