कल मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर तरफ हंगामा मचा दिया था. कल ये खबर सामने आ रही थी कि पूनम की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है, जिसके बाद से मीडिया लगातार उनके घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा था. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा था. ऐसे में अब इस असमंजस से पूनम ने खुद पर्दा उठा दिया है. पूनम पांडे जिंदा हैं! जी हां, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा है, "मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. बदकिस्मती से मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के चलते अपनी जान गंवाई है".
कंगना रनौत ने डिलीट किया पूनम के लिए पोस्ट
पूनम पांडे के इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेबस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूनम के लिए अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'यह बहुत दुखद है, एक यंग लड़की को कैंसर से खोना डिजास्टर है. ओम शांति'. वहीं अब, जब ये खबर सामने आई कि पूनम जिंदा हैं तो एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी से हटा दिया है. टीवी एक्टर अली गोनी ने भी सर्वाइकल कैंसर के इस प्रमोशनल कैम्पेन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
अली गोनी को पब्लिसिटी स्टंट पर आया गुस्सा
अली गोनी ने लिखा है, 'बहुत ही चीप पब्लिसिस्टी स्टंट है. आप लोगों को यह फनी लगता है? कसम से आपको और आपकी पीआर टीम को बॉयकाट कर देना चाहिए. आप लोग लूजर्स हैं. और मीडिया हाउस...हम लोग यहां आप जो दिखाते हैं और बताते हैं, उस पर भरोसा करते हैं. आप सभी को शर्म आनी चाहिए'.