कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को दी शादी की बधाई, लोग बोले- कमाल है

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने अपनी शादी की फोटो शेयर की तो इस पर कंगना रनौत ने कुछ इस तरह से बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को दी शादी की बधाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे बेबाक एक्ट्रेस में शामिल स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के लीडर फहाद अहमद से शादी कर ली है. दोनों ने कोर्ट मैरिज की है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया. उनकी शादी के बाद से ही ये दोनों सुर्खियों में छाए हुए हैं और ये रिश्ता चर्चा में बना हुआ है. कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा और फहाद ने मुंबई में इंगेजमेंट भी की और कहा कि उनकी शादी मार्च में होगी. अब बॉलीवुड स्टार्स की ओर से स्वरा और फहाद के लिए बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा को बधाई दी है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर कोर्ट मैरिज के दौरान की तस्वीरें और एक दूसरे को माला पहनाते हुए ली गई तस्वीरें पोस्ट की. इस दौरान फहाद और स्वरा दोनों लाल रंग में सजे हुए नजर आ रहे हैं. स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कंगना रनौत ने दोनों को बधाई दी है.

कंगना ने स्वरा भास्कर और फहाद अहमद को बधाई देते हुए लिखा, ‘आप दोनों खुश और ब्लेस्ड दिख रहे हैं, ये तो भगवान की कृपा है...शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब औपचारिकताएं हैं'. कंगना के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं.

यूजर्स कमेंट करते हुए कंगना के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कंगना का इतना शालीन अंदाज, कमाल है. वहीं एक यूजर ने लिखा, उम्मीद नहीं थी कि आप विश करेंगी. बता दें कि कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को लेकर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उन्हें बी ग्रेड की एक्ट्रेस बताया था, जिसके बाद स्वरा और कंगना के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ी थी.

Featured Video Of The Day
US Attack On Venezuela | वेनेजुएला के राष्ट्रपति Nicolas Maduro को पकड़ा : Donald Trump