कंगना रनौत ने 'चंद्रमुखी 2' के सेट पर क्रू मेंबर्स को दौड़-दौड़ कर लगाया रंग, फैन्स बोले- इसे कहते हैं असली होली...देखें VIDEO 

आज कंगना रनौत का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें वे अपनी फिल्म के क्रू के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंगना रनौत का होली वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

देश में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स में भी होली पर्व की धूम दिखी. कल बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी-अपनी होली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वहीं, आज भी ये फिल्मी सितारे लगातार अपनी होली पोस्ट को शेयर कर रहे हैं. कल जहां कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, सलमान खान, भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी होली की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को त्योहार की बधाई दी. आज कंगना रनौत का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें वे अपनी फिल्म के क्रू के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. 

फैशन डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर कंगना का यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना व्हाइट सलवार सूट में हैं और उनके हाथों में रंगों की थाली है. कंगना घूम-घूमकर सभी को रंग लगा रही हैं. वहीं वीडियो में एक्ट्रेस खुद भी रंग में सराबोर नजर आ रही हैं. फिल्म 'चंद्रमुखी' सेट पर कंगना ने इस साल अपनी होली मनाई. नीता लुल्ला ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "चंद्रमुखी 2 के सेट पर बहुत सारा प्यार और आनंद और ढेर सारी मस्ती बिखेर रही हूं". 

नीता लुल्ला के इस वीडियो पर फैन्स की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'कंगना का फेक शो'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'इसे कहते हैं असली होली'. एक और यूजर लिखते हैं, 'कंगना भी मस्ती करती हैं क्या'. इस तरह से इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पिछले 3 चुनावों से क्यों अलग है 2025 का चुनाव? Amit Shah ने बताया | Exclusive