कंगना रनोट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंगनाा ने अपने इंटरव्यू में खुलकर आदित्य पंचोली को आड़े हाथों लिया.
आदित्यों ने पंचोली ने कंगना को पागल लड़की कहा है.
पंचोली ने कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ें: ऋतिक रोशन पर कंगना रनोट के आरोप, सुजैन खान ने दिया करारा जवाब!
इंडिया टीवी के कार्यक्रम आपकी अदालत को दिए इंटरव्यू के दौरान कंगना ने आदित्य पंचोली के बारे में बातचीत करते हुए कहा था, 'उसने अपार्टमेंट तो मेरे लिए लिया था लेकिन उसमें मेरे ही दोस्तों को आने की इजाज़त नहीं थी. यह एक तरह का हाउस अरेस्ट था. इसके बाद मैं उसकी बीवी से मिलने गई. उसकी बेटी मुझसे एक साल बड़ी है. मेरी फिल्म गैंगस्टर रिलीज़ ही होने वाली थी. मैं नाबालिग थी. मुझे याद है कि किस तरह मैं उसकी बीवी (ज़रीना वहाब) के पास गई और मिली और मैंने उससे कहा था प्लीज़, मुझे बचा लीजिए! मैं आपकी बेटी से भी छोटी हूं. मैं नाबालिग हूं और अपने घरवालों को भी नहीं बता सकती. उन्होंने मुझसे कहा था कि वो इस वक्त घर पर नहीं हैं इसलिए हम आराम महसूस कर रहे हैं नहीं तो वह घर के नौकरों व दूसरे लोगों पर हाथ उठाते हैं. उन्होंने कहा कि उनका घर पर नहीं होना हमारे लिए अच्छी बात है इसलिए मैं तुम्हारी मदद नहीं कर सकती.'
पढ़ें: 'फिल्म प्रमोश्न के लिए सर्कस कर रही हैं कंगना'
कंगना पर पलटवार करते हुए आदित्य पंचोली ने बॉलीवुडलाइफ को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है, 'वह लड़की पागल है. क्या कर सकते हैं, क्या आपने उसका इंटरव्यू देखा? इंटरव्यू देखकर आपको ऐसा नहीं लगता कि कोई पागल बात कर रहा है? कौन ऐसे बात करता है? हम इंडस्ट्री में इतने सालों से हैं किसी ने भी किसी के बारे में कभी इस तरह से बात नहीं की. मैं क्या कह सकता हूं? वो पागल लड़की है. अगर आप कीचड़ में पत्थर मारोगे तो आपके ही कपड़े गंदे होंगे.'
पंचोली ने यह भी कहा कि कंगना की बातों से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है. उनके मुताबिक, 'मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा. वह झूठ बोल रही है इसलिए मैं कानून की मदद लूंगा. मुझे औरों के बारे में नहीं पता लेकिन जहां तक मेरा सवाल है उसने जो भी मेरे बारे में बोला है वो सब झूठ है. उसे ये साबित करना होगा कि मैंने उसके साथ वो सबकुछ किया है जिसका ज़िक्र वो बार-बार कर रही है. मेरे पूरे परिवार पर इसका असर पड़ रहा है. मैं और मेरी पत्नी दोनों उसके खिलाफ काननू का सहारा लेंगे.'
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: युद्ध की घोषणा कौन और कब करता है? जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया