कंचन मलिक की 20 साल छोटी पत्नी श्रीमोयी चट्टोराज ने पति के लिए लिखा प्यार भरा मैसेज, बोलीं- उसे प्यार करो, गले लगाओ...

बांग्ला फिल्मों के एक्टर कंचन मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उनके अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती थीं. अब कंचन ने दूसरी शादी करके सभी को चौंका दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंचन मलिक ने रचाई 20 साल छोटी गर्लफ्रेंड श्रीमोयी चट्टोराज से शादी
नई दिल्ली:

बांग्ला फिल्मों के एक्टर कंचन मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उनके अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती थीं. अब कंचन ने दूसरी शादी करके सभी को चौंका दिया है. कंचन मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्रीमोयी चट्टोराज से शादी कर ली है. दोनों अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में साथ में नजर आते थे. अब इस कपल की शादी की फोटोज जैसे ही सामने आई हैं हर कोई चौंक गया है. कंचन ने सोशल मीडिया पर श्रीमोयी के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

दोनों में 20 साल का अंतर

कंचन और श्रीमोयी की उम्र में 20 साल का फर्क है. कंचन जहां 53 साल के हैं तो वहीं श्रीमोयी की उम्र 30 साल है. दोनों के बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है. लेकिन कहते हैं ना कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है ठीक वैसा ही इस कपल के साथ हुआ है. कंचन के साथ शादी की श्रीमोयी ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में श्रीमोयी लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं कंचन ने मेहरून कलर का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है. 

Advertisement

श्रीमोयी ने लिखी दिल की बात

फोटोज में दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं. श्रीमोयी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'जीवन में केवल एक बार आप उस स्पेशल इंसान से मिलते हैं जो आपके दिल को पिघला सकता है, आपके पेट में तितलियों का एहसास करा सकता है. उस खास इंसान के साथ आपका रास्ता पार करना बहुत दुर्लभ है जो आपके साथ आता है और आपको बदल देता है उसके प्यार और स्नेह से जीवन पलट जाता है. इसलिए जब आपको यह स्पेशल इंसान मिले जो आपको अपने पूरे दिल और आत्मा से प्यार करता है, तो उसे गले लगाओ, प्यार करो उसे, संजोकर रखो और उसे अपने दिल में मौजूद सारा प्यार दो, तुम मेरे हो प्रिय मिस्टर मलिक'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?