Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के सपोर्ट में आई काम्या पंजाबी, बोलीं मैं होती तो राखी सावंत के साथ....

बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) के गुरुवार के एपिसोड में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला. एक तरफ राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अभिनव को ठरकी तक कह दिया वहीं देवोलीना भट्टाचार्य अर्शी खान से काफी नाराज दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रुबीना दिलैक के सपोर्ट में आई काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) के गुरुवार के एपिसोड में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला. एक तरफ राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अभिनव को ठरकी तक कह दिया वहीं देवोलीना भट्टाचार्य अर्शी खान से काफी नाराज दिखीं. तो चलिए सबसे पहले हम बात करेंगे राखी सावंत की. आखिर ऐसा क्या हुआ जो कुछ समय पहले एक दूसरे को अच्छा दोस्त समझने वाले राखी और अभिनव एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. दरअसल, राखी बाथरूम में खड़ी होकर अभिनव पर कई आपत्तिजनक कमेंट कर रहीं थी और इसी बीच उन्होंने बोलते हुए अभिनव को ठरकी तक कह दिया. तभी रुबीना दिलाइक राखी के ऊपर पानी से भरा बाल्टी उड़ेल दी. अब रूबीना दिलैक के सपोर्ट में काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है.  जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो  रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को सपोर्ट करते हुए काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा-  मैं भी वहीं करती जो रूबीना दिलैक ने किया. राखी सावंत को पता होना चाहिए उसे कहां रुकना. काम्या ने एक के बाद एक और ट्वीट किया- हाहाहा.... मैं उसे बेहद पसंद करती हूं. मुझे बहुत खुशी होगी अगर वो ट्रॉफी जीतती है. मगर जहां वो गलत होगी मैं उस बात को भी लिखूंगी.

Advertisement

Advertisement

दरअसल, काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) बिग बॉस को फॉलो करती हैं और अकसर अपनी बेबाक राय हर कंटेस्टेंट के लिए रखती है. कई बार उन्होंने राखी सावंत को सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article