जब हिंदी सिनेमा के दो बड़े स्टार्स एक इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर एक दूसरे की तारीफ करते हैं तो इससे बड़ी कोई दूसरी खबर नहीं हो सकती. ये मंच था सैन डियागो का कॉमिक कॉन और मौका था Project K की झलक लॉन्च करने का. इस मौके पर पूरी टीम साथ थी तो कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी एक प्लैटफॉर्म पर आए. यहां बातचीत करते हुए कमल हासन ने इंडियन सिनेमा की एक यूनीक क्वालिटी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, हमारे सिनेमा की खासियत है हमारे दर्शकों की एनर्जी. हम फिल्में बनाते हैं और वो स्टार्स बनाते हैं.
इसके बाद कमल हासन ने अमिताभ बच्चन, प्रभास, राणा दागुबाती की तारीफ शुरू की. इस पर उन्हें रोकते हुए बिग बी ने कहा आप कुछ ज्यादा मोडेस्ट हो रहे हैं. आप हम सभी से भी महान हैं. इसके बाद बिग बी ने कमल हासन की तारीफ शुरू की. बिग बी ने कहा, जिस तरह की फिल्में कमल करते हैं वे सभी बहुत मुश्किल हैं. वो अपने किरदार के लिए इतनी मेहनत करते हैं पर्दे पर जादू कर जाते हैं. हमने पहले भी साथ काम किया है लेकिन ये फिल्म खास होगी.
बिग बी की बात सुनने के बाद कमल हासन उनकी हिट फिल्म शोले से जुड़ी एक बात कही. कमल उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने कहा, फिल्म देखने के बाद मुझे यह पसंद नगीं आई. मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था. मैं रातभर सो नहीं पाया. क्योंकि मुझे फिल्म बहुत बुरी लगी थी. मुझे फिल्म से ज्यादा गुस्सा फिल्म मेकर पर आया. एक टेक्नीशियन के तौर पर मुझे उस दिन नींद नहीं आई और अमित जी ने ऐसी कितनी ही फिल्में की हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो मेरी फिल्मों के लिए ऐसी बातें कहेंगे.
यहां देखें वीडियो -