कमल हासन और डायरेक्टर शंकर का सालों पुराना इंतजार फाइनली खत्म हो गया है. उनकी फिल्म इंडियन 2 का इंट्रो वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है और इसे कई लोगों ने पसंद किया है. इसे आमिर खान, एसएस राजामौली, मोहनलाल, किच्चा सुदीप और रजनीकांत जैसे भारतीय सिनेमा की बड़ी हस्तियों ने लॉन्च किया. इंट्रो में कमल हासन की 1996 की फिल्म इंडियन के पॉपुलर किरदार की याद दिलाता है.
इंडियन 2 का ऑफीशियल इंट्रो देखें
ऑफीशियली 'इंडियन' वापस आ गई है. इंट्रो वीडियो में 1996 में रिलीज फिल्म इंडियन से कमल हासन की फुटेज दिखाई गई है. टेल-एंड के सीन का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि जब भ्रष्टाचार फिर से बढ़ जाएगा तो कमल हासन का किरदार सेनापति भारत लौट आएगा. उसी लास्ट सीन से शुरू करके प्रेजेंट टाइम के सीन दिखाए जाते हैं. अलग अलग किरदारों को भ्रष्टाचार के शिकार के रूप में दिखाया जा रहा है और वे सभी चाहते हैं कि इंडियन वापस लौटे. इंट्रो कमल हासन के स्क्रीन पर आने पर खत्म होता है. कमल हासन कहते हैं, "हैलो इंडिया, इंडियन इज बैक".
क्या है इंडियन 2 ?
एस शंकर के डायरेक्शन में बनी 'इंडियन 2' 1996 में आई इंडियन के बाद कमल हासन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है. 'इंडियन 2' में सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, बॉबी सिम्हा, एसजे सूर्या, गुलशन ग्रोवर, ब्रह्मानंदम, समुथिरकानी और कई दूसरे कलाकार भी शामिल हैं. साथ ही इस फिल्म में दिवंगत एक्टर नेदुमुदी वेणु, विवेक और मनोबाला आखिरी बार नजर आएंगे. इसके अलावा अनिरुद्ध रविचंदर ने फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट से एआर रहमान की जगह लेते हुए सीक्वल के लिए म्यूजिक तैयार किया है.