प्रभास- दीपिका पादुकोण की 'प्रोजेक्ट के' में हुई सुपरस्टार की एंट्री, अमिताभ बच्चन संग कर चुके हैं काम, नाम सुन फैंस कहेंगे- ये तो सुपरहिट है

आदिपुरुष की चर्चा के बीच प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर प्रोजेक्ट के में एक नया नाम जुड़ गया है और वह और कोई नहीं बल्कि सुपरस्टार कमल हासन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रोजेक्ट के की कास्ट में जुड़ा कमल हासन का नाम
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक मानी जा रही क्योंकि इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक - वैजयंती मूवीज़ द्वारा निर्मित, निर्माताओं के पास अब जश्न मनाने का एक और कारण है क्योंकि उलगनायगन कमल हासन ने फिल्म में आने और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का फैसला किया है. कमल हासन के 'प्रोजेक्ट के' में शामिल होने से निस्संदेह यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग कूप बन गई है.

इसकी पुष्टि करते हुए, उलगनायगन कमल हासन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “50 साल पहले जब मैं एक डांस असिस्टेंट और एक सहायक निर्देशक था, तो अश्विनी दत्त का नाम इंडस्ट्री में बड़ा था. हम दोनों 50 साल बाद साथ आ रहे हैं. हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार निर्देशक इस पद पर है. मेरे सह-कलाकार प्रभास और दीपिका भी उसी पीढ़ी के हैं. मैंने अमित जी के साथ पहले भी काम किया है. फिर भी हर बार ऐसा लगता है जैसे पहली बार हो. अमित जी खुद को नया रूप देते रहते हैं. मैं भी उस आविष्कारी प्रक्रिया का अनुकरण कर रहा हूं. मैं प्रोजेक्ट K का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. दर्शक मुझे जिस भी पद पर रखें, मेरी पहली क्वॉलिटी यह है कि मैं फिल्मों का शौकीन हूं और वह क्वॉलिटी मेरे इंडस्ट्री में किसी भी नई कोशिश की सराहना करती रहेगी. प्रोजेक्ट K के लिए पहली तालियां मेरे लिए हों. हमारे निर्देशक नाग अश्विन के दृष्टिकोण से मुझे यकीन है कि तालियां हमारे देश और सिनेमा की दुनिया में गूंजेंगी.

गौरतलब है कि प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर 'प्रोजेक्ट के' कई भाषा में रिलीज होने वाली है, जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है. जबकि फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आदिपुरुष और साहो जैसी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद यह फिल्म चलेगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.  

Advertisement

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'

Featured Video Of The Day
Assembly Election: BJP Headquarter में Waqf पर बोले PM Modi 'संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं'