कल्कि 2898 एडी के लिए कमल हासन को मिल रही दीपिका पादुकोण से ज्यादा फीस, अमिताभ बच्चन भी रह गए पीछे

कल्कि 2989 एडी लगातार सुर्खियों में आती जा रही है. पहले अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा अवतार ने सुर्खियां बटोरी तो अब फिल्म के कलाकारों की फीस सुर्खियों में है. फिल्म के एक एक्टर ने कैमियो की इतनी फीस ली है जितनी अमिताभ और दीपिका को भी नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल्कि 2898 एडी के इस एक्टर को मिल रही है जबरदस्त फीस
नई दिल्ली:

बाहुबली स्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी कल्कि 2898 एडी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के लिए वैसे तो बाहुबली के हर भाषा के फैंस उत्साहित हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की मौजूदगी की वजह से हिंदी भाषी दर्शकों में फिल्म का  क्रेज बढ़ा हुआ है. दीपिका पादुकोण पहली बार बाहुबली स्टार प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं. उनके अलावा फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे अमिताभ बच्चन. जिनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. और, अब कमल हासन को लेकर हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं. इस फिल्म के लिए कमल हासन की फीस दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा है. लेकिन असल हैरानी उनके रोल को लेकर है.

कल्कि 2898  एडी  में कमल हासन चंद मिनटों के लिए नजर आने वाले हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन की तरह वो भी कैमियो रोल में ही दिखाई देंगे. इसके बावजूद फिल्म के मेकर्स उन्हें जबरदस्त फीस दे रहे हैं जो दीपिका पादुकोण की फीस की दोगने से भी ज्यादा है. और अमिताभ बच्चन तो समझिए बहुत पीछे छूट चुके हैं. खबरे हैं कि चंद मिनट के रोल लिए मेकर्स कमल हासन को पचास करोड़ रुपये का भारीभरकम अमाउंट देने वाले हैं. जबकि उन्हीं की तरफ फिल्म में कैमियो कर रहे अमिताभ बच्चन की फीस दस करोड़ रु. ही बताई जा रही है.

कैमियो के हिसाब से ये रकम बहुत बड़ी है. लेकिन बाहुबली प्रभास की फीस के आगे सारे सितारे फीके पड़ गए हैं. बाहुबली के बाद से प्रभास कोई बहुत बड़ी हिट फिल्म नहीं दे सके हैं. बल्कि इस बीच उनकी तीन बिग बजट फिल्में पिट चुकी हैं. इसके बावजूद मेकर्स उन्हें मुंह मांगी फीस देने को तैयार हैं. खबर है कि फिल्म के लिए प्रभास की फिल्म सौ से डेढ़ सौ करोड़ रु. के बीच हो सकती है. जबकि बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए बीस करोड़ रु. ही मिल रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News