इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी के निधन पर इमोशनल हुए कमल हासन, लिखा- मुझे नहीं पता कि मेरे...

Kamal Haasan Condolence Post: प्लेबैक सिंगर भवतारिणी के निधन पर कमल हासन ने ट्वीट कर शोक जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिंगर भवतारिणी के निधन पर इमोशनल हुए कमल हासन
नई दिल्ली:

Kamal Haasan Condolence Post Bhavatharini death: पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा की बेटी और प्लेबैक सिंगर भवतारिणी का 25 जनवरी को निधन हो गया. इसके चलते पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. इसी बीच साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने कंपोजर इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी की मौत पर श्रद्धांजलि दी है. इसमें दिल टूटने की बात के अलावा उन्होंने कहा कि वह भाई इलैयाराज को कैसे सांत्वना दें उन्हें नहीं पता. इस पोस्ट को देख फैंस भी इमोशनल होते दिख रहे हैं. 

कमल हासन ने एक्स अकाउंट पर सांत्वना देते हुए तमिल भाषा में पोस्ट लिखा, जिसका ट्रांसलेशन यह है, 'मेरा दिल रो रहा है. मुझे नहीं पता कि प्यारे भाई इलैयाराजा को कैसे सांत्वना दूं. मैं इस पल उनके साथ खड़ा हूं. भावतारिणी का निधन सहन और स्वीकार नहीं हो रहा है. भवतारिणी के परिवार के प्रति मेरी संवेदना...'

बता दें कि प्लेबैक सिंगर और कंपोजर भवतारिणी लिवर कैंसर की चौथी स्टेज पर थीं. वहीं पिछले कुछ महीने से उनका इलाज चल रहा था और वह आयुर्वेद ट्रीटमेंट के लिए श्रीलंका गई थीं. खबरें हैं कि भावतारिणी के शव को चेन्नई लाने की तैयारी की जा रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Bharatpur Monkey Attack: भरतपुर में बंदरों का बढ़ता आतंक, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घरों में कैद
Topics mentioned in this article